Agnipath Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करने पहुंचे युवा, पुलिस ने किया काबू
Agnipath Scheme Protest: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सैकड़ों आक्रोशित युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करने की कोशिश की. सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति काबू में की.
![Agnipath Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करने पहुंचे युवा, पुलिस ने किया काबू UP News Agnipath Scheme Protest in Banjaripur and Pithapur Villages of Ghazipur controlled by officials ANN Agnipath Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करने पहुंचे युवा, पुलिस ने किया काबू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/d4c1c2a1507a41ee64163ad8e10dd52f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agnipath Scheme Protest in Ghazipur: उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh) गाजीपुर (Ghazipur) में सेना ( Army) में भर्ती के लिए लाई गई अग्नीपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर युवाओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. गाजीपुर के बंजारीपुर गांव (Banjaripur Village) के पास करीब 80 से 85 युवा बलिया (Ballia) की तरफ से आने वाली ट्रेन को रोकने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. जानकारी मिलते ही तत्काल अपर जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाने का प्रयास किया. अधिकारियों के समझाने पर भी कुछ युवा नहीं माने तो उन्हे हिरासत में लेकर वाहनों में बैठाया गया. वहीं, बहुत सारे युवा मौके से भाग निकले.
बंजारीपुर का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पुलिस (Police) को जानकारी मिली कि पीथापुर गांव (Pithapur Village) के पास सैकड़ों की संख्या में युवा रेलवे ट्रैक और सड़क की ओर प्रदर्शन करने के लिए बढ़ रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उन्हें गांव के एक बगीचे के पास रोका. पुलिस द्वारा समझाए जाने पर युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा और वापस अपने घरों की ओर लौट गए. हालांकि, इस बीच कुछ उत्तेजित युवाओं ने पुलिस और भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें- Agnipath पर Mayawati ने दी पहली प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप, हिंसा करने वालों से की अपील
पुलिस अधीक्षक ने यह कहा
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह (SP Rambadan Singh) ने कहा, ''जो लड़के पुलिस को देखकर भाग रहे थे, हमने उनको बुलाया, उनसे बातचीत की और कहा कि आप लोग एक ज्ञापन लिखकर के दे दीजिए, जो आपकी मांगे हैं, उनको हम भारत सरकार तक पहुंचाएंगे. सभी बच्चे मान गए और उन्होंने अपना ज्ञापन तैयार करके एडीएम साहब को सौंप दिया है. बाकी, सब शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम नहीं किया है. वे ट्रैक से होकर जा रहे थे तो हमने उनको रोक दिया, उनको लेकर आए हैं, बातचीत के बाद उन्हें छोड़ देंगे.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)