एक्सप्लोरर
Agra News: आगरा में सांप बना युवक का 'जानी दुश्मन', अब तक 8 बार डसा, जानें- क्या है पूरी कहानी
Agra News: यूपी के आगरा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक के पीछे सांप पड़ा हुआ है. ये सांप अब तक 8 बार उसे डस चुका है. जिसकी वजह से पूरे परिवार में दहशत का माहौल है.
![Agra News: आगरा में सांप बना युवक का 'जानी दुश्मन', अब तक 8 बार डसा, जानें- क्या है पूरी कहानी up news agra A young man was bitten by snake 8 times, panic in the family ann Agra News: आगरा में सांप बना युवक का 'जानी दुश्मन', अब तक 8 बार डसा, जानें- क्या है पूरी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/7eae00c5994115b7e514f6b7cb76c57b1663759175456275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस युवक को सांप अब तक आठ बार डस चुका है
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले में एक रहस्यमई घटना ने सबके होश उड़ा दिए हैं. जहां एक सांप युवक का इतना बड़ा जानी दुश्मन बन गया है कि वो उसे बार-बार डस रहा है. ये सांप इस युवक को अब तक आठ बार डस चुका है. ये घटना आगरा से 14 किमी दूर अकोला ब्लॉक के मलपुरा क्षेत्र में मनकेंडा गांव की है. यहां रहने वाले रजत चाहर को इस सांप ने कई बार डस लिया है. जिसकी वजह से रजत समेत उसका परिवार और गांव के लोग दहशत में है. यहां के लोग अब बायगीरों से थाली और ढोलक बजवाकर ये जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं सांप के रूप में कोई और आत्मा या ये कोई पुनर्जन्म का चक्कर तो नहीं हैं.
युवक का दुश्मन बना सांप
रजत के अनुसार सबसे पहले 6 सितंबर को जब वो घर से बाहर खेतों की तरफ था तब पहली बार सांप ने उसको काटा था. इसके बाद वो पहले गांव के ही वैध के पास गए और वहां जड़ी बूटियों से अपना इलाज कराया. इस घटना के बाद वो आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भी गए लेकिन तब तक उनके शरीर से सांप का जहर खत्म हो गया था. जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उनको वापस गांव भेज दिया. लेकिन अब तो इसने हद ही पार कर दी है. रजत के पिता रामकुमार चाहर का कहना है कि 6 सितंबर के बाद हर 2 या 3 दिन बाद सांप रात को सोते समय कमरे में आता और उसे काट कर चला जाता.
अब तक 8 बार डस चुका है
पिता ने बताया कि रजत के शरीर पर उस सांप के काटने के निशान रह जाते हैं. सांप के कांटने के बाद रजत चीखता चिल्लाता है और परिजनों को बुलाता है जिसके बाद हर बार उसने वैध के पास ले जाते हैं और वो उसका इलाज करते हैं. अब तो आए दिन ये होने लगा है. रजत के अनुसार उसे 15 दिनों के भीतर एक ही सांप ने करीब 8 बार काटा है. रजत इन घटनाओं से बुरी तरह डरा हुआ है. उसका कहना है कि वो डर की वजह से घर से बाहर भी नहीं निकलता है. उसने बताया कि उसके भाई ने एक साल पहले एक सांप को मार दिया था. उस वक़्त वो नोएडा में था. अगर सांप उससे बदला भी ले रहा है तो घर में सिर्फ उसी को क्यों काट रहा है. इस बात से खुद रजत भी हैरान है.
पूरे गांव में सांप को लेकर दहशत
रजत के साथ हुई इस घटना के बाद परिवार वाले तो दहशत में है साथ ही मनकेंडा गांव के लोग इस घटना को लेकर अचंभित है. हालत ये है कि इस घटना की खबर सुनने के बाद आसपास के गांव के लोग रजत के परिवार वालों से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. इस मुश्किल से निपटने के लिए जो जैसा उपाय बताता है घरवाले उस उपाय को भी कर रहे हैं ताकि किसी तरह इस सांप से उनके बेटे को छुटकारा मिल सके.
छुटकारा पाने के लिए अंधविश्वास का भी सहारा
बुधवार को एबीपी गंगा की टीम जब मनकेंडा गांव पहुंची, तो वहां का माहौल ही कुछ अलग था. कई बायगीर अपने शागिर्दों के साथ रजत के ऊपर झाड़ फूंक कर रहे थे. वो मंत्रोच्चारण के साथ सांप देवता को मनाने की कोशिश करते दिखाई दिए, थाल बजाते हुए संगीत की धुन पर सब की कोशिश यही थी कि सांप देवता किसी तरह बाहर आकर अपनी मर्जी बताएं कि आखिर वो चाहते क्या है. वो सिर्फ रजत के पीछे क्यों हैं. लेकिन इन सवालों का जवाब अब तक नहीं मिल पाया है. लोग इसे पुनर्जन्म से जुड़ा मामला भी कर रहे हैं तो वहीं बायगीर की माने तो कोई नागिन रजत से बदला लेने के लिए ये सब कर रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion