Akhilesh Yadav: आगरा (Agra) में ताजमहल (Taj Mahal) घूमने आई एक विदेशी पर्यटक पर बंदर के हमले को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया और कहा कि इससे प्रदेश के पर्यटन पर बुरा असर पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने बंदरों को पकड़ने के लिए दिए गए फंड पर भी तंज कसा और कहा कि क्या उस फंड को भी बदंर ले उड़े हैं. 


ताजमहल में बंदर के हमले पर बोले अखिलेश यादव


सपा अध्यक्ष ने आगरा में घूमने आई एक विदेशी महिला को बंदर के काटने का वीडियो शेयर किया है जिसमें महिला का पैर बंदर के काटने से घायल हो गया है, जिसके बाद एक फोटोग्राफर उनके पैर में पट्टी बांधते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान महिला भी काफी घबराई हुई दिखाई दे रही है और रोते नजर आ रही है. अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सवाल किया कि "ताजमहल में विदेशी पर्यटक को बंदर द्वारा काटे जाने का समाचार बेहद गंभीर है. देश-प्रदेश में आर्थिक बदहाली के बीच अगर विदेशी पर्यटक डर गये तो पर्यटन उद्योग व यूपी की आय का साधन भी प्रभावित होगा. डीएम के चश्मे की तरह क्या बंदर पकड़ने का फंड भी बंदर ले उड़े या उसकी बंदरबांट हो गयी?"



Aligarh News: भाई ने फर्जी तरीके से बेच दिया घर, अब दबंगों ने मारपीट कर भगाया, पीड़ित परिवार ने लगाए यह आरोप


ताजमहल घूमने आई विदेशी महिला पर 'बदंर अटैक'


आगरा का ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है. यहां दुनियाभर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. लेकिन बंदरों के आतंक ने यहां आने वाले पर्यटकों का बुरा हाल कर दिया है. पर्यटकों को उत्पाती बंदरों से बचाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों को तैनात किया है, लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार सुबह को भी बंदरों ने एक स्पैनिश महिला पर हमला कर दिया और उसके पैर में काट लिया, जिससे उसके पैर में खून भी निकलने लगा. इस घटना के बाद महिला अपने होटल वापस लौट गई. 


ये भी पढ़ें-