Agra News: अमृत महोत्सव को लेकर खास तैयारियां, सवा लाख तिरंगा बांटेगा नगर निगम, 11-17 अगस्त तक होंगे भव्य कार्यक्रम
Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आगरा नगर निगम सवा लाख घरों तक तिरंगा निशुल्क मुहैया कराएगी. इसके साथ ही शहरभर में 11-17 अगस्त के बीच कई कार्यक्रम होंगे.
Har Ghar Tiranga Campaign: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आगरा नगर निगम सवा लाख घरों तक तिरंगा निशुल्क मुहैया कराएगी. नगर निगम ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. निगम इसके लिए स्वयं सहायता समूहों के जरिए तिरंगा झंडा बनवा रहा है. आगरा निगम के द्वारा दिए गए झंडे सवा लाख घरों में फहराए जाएंगे.
13 अगस्त से 17 अगस्त तक होंगे कार्यक्रम
आगरा के मेयर नवीन जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर "नगर श्री" सम्मान देने की एक नई पहल करने जा रहा है, जिसमें 19 कैटेगरी में चयनित ऐसे लोग जिन्होंने शहर के विकास के लिए अप्रतिम योगदान दिया है, उन्हें "नगर श्री" सम्मान से अमृत महोत्सव के तहत सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही अमृत महोत्सव के तहत 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
दिया जाएगा "नगर श्री सम्मान"
मेयर ने बताया कि 11 अगस्त को एक बाइक रैली के जरिए तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, वहीं 12 अगस्त को साइकिल रैली भी निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. 13 अगस्त को प्रभात फेरी निकाली जाएगी तो 14 अगस्त को बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलेगा. शाम को शहर के ऐसे व्यक्ति जो हमेशा राष्ट्र, समाज और शहर के लिए सोचते हैं, उन्हें "नगर श्री सम्मान" से नवाजा जाएगा. 14 की संध्या को तिरंगा रोशनी से पूरा शहर नहायेगा, इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. ये कार्यक्रम 17 अगस्त तक चलेंगे.