Agra News: आगरा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, फर्जी प्रवेश पत्र बनाकर परीक्षा में बैठकर करते थे पेपर सॉल्व
Agra News Today: सॉल्वर गैंग के ये तीनों शातिर सदस्य परीक्षाओं में प्रतियोगी की जगह सॉल्वर को बैठाकर पेपर को सॉल्व करने का ठेका लेते थे और अभ्यर्थियों से मोटी रकम ऐंठते थे. अब पुलिस ने कार्रवाई की है.
Agra Police Action On Solver Gang: आगरा पुलिस ने आज यानी शनिवार (30 मार्च) को तीन सॉल्वर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर आरोपी नकली प्रवेश पत्र बनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र की जगह खुद बैठकर पेपर दिया करते थे और अभ्यर्थियों से मोटी रकम ऐंठते थे. आगरा थाना हरीपर्वत पुलिस ने सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को पालीवाल पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. शातिर सॉल्वर प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतियोगी की जगह सॉल्वर को बैठाकर पेपर को सॉल्व करने का ठेका लेते थे.
बड़ी परीक्षा में छात्र-छात्राओं को पेपर सॉल्व करने के लिए ऐसा करते थे और फर्जी तरीके से ऐप के जरिए एडमिट कार्ड पर छात्र-छात्राओं का फोटो बदलकर सॉल्वर का फोटो लगाकर प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठाते करते थे. आज आगरा पुलिस में पूरे रैकेट का भांडाफोड़ किया है और रैकेट के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक कोचिंग संचालक भी है. इसके संपर्क में छात्र-छात्राएं आते थे और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते समय सॉल्वर गैंग उनको एक ऐप के जरिए फर्जी तरीके से एडमि ट कार्ड तैयार कर देते थे.
एग्जाम में ऐसे बैठाते थे सॉल्वर
आरोपी छात्र-छात्राओं का फर्जी आधार कार्ड भी बना कर सॉल्वर को प्रतियोगिता परीक्षा में बैठा देते थे. इसी तरफ से लगातार पूरे रैकेट को चला रहे थे. पुलिस की गिरफ्त में आए शातिरों के पास से प्रतियोगी परीक्षाओं के एडिट कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, नकदी और बाइक बरामद हुई है. आरोपी पीडीएफ एडिट ऑल ऐप से नकली दस्तावेज बनाते थे. अभी तक की जांच में सामने आया है कि कई विभागों की परीक्षाओं में साल्वर बैठा चुके हैं. शातिर परीक्षा कराने वाली कंपनी के अधिकारियों से भी संपर्क में थे.
डीसीपी सिटी ने किया खुलासा
सॉल्वर गैंग का खुलासा करते हुए डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि तीन सॉल्वर गैंग के सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. यह लोग फर्जी तरीके से एडमिट कार्ड और आधार कार्ड पर फोटो बदलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं की जगह सॉल्वर को भेज देते थे. अभी कई नाम सामने आए हैं, जल्द ही उसका भी खुलासा किया जाएगा.
एक ऐप के जरिए यह शातिर एडमिट कार्ड से फोटो बदलकर और आधार कार्ड पर फोटो बदलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर को भेज दिया करते थे और प्रतियोगी परीक्षा में छात्र की जगह सॉल्वर परीक्षा देता था. शातिरों के कब्जे से एडिट किए हुए एडमिट कार्ड और फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. इसमें एक कोचिंग संचालक है. प्रतियोगी परीक्षा में यह लोग सॉल्वर को छात्राओं की जगह भेजा करते थे.
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: मुख्तार के जनाजे के दौरान अफजाल अंसारी से भिड़ गईं जिलाधिकारी, कब्र पर मिट्टी को लेकर हुई बहस