Agra News: आगरा (Agra) के थाना कोतवाली इलाके में कोरियर कंपनी में 22 जुलाई को हुई 40 लाख रुपये की डकैती मामले का पुलिस (Agra Loot) ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियो को संरक्षण देने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. इनके पास से 4 लाख रुपये, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 

 

40 लाख की लूट मामले में खुलासा

दरअसल ये मामला आगरा की कोतवाली इलाके का है जहां दिनदहाड़े असलहा के दम पर हवाला कारोबारी के ऑफिस में बदमाशों ने धावा बोला था और 40 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. पहले इस लूट की वारदात को अंजाम देने में चार बदमाशों की भूमिका सामने आ रहे थी लेकिन अब पता चला है कि इस वारदात में 7 बदमाश शामिल थे. जिसके बाद वो यहां से फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने कर्जा उतारने के लिए लूट की योजना बनाई थी. लूट के बाद कुछ बदमाश अपने घर भी गए और कर्जा उतारने के लिए परिजनों को 4 लाख रुपए दिए थे. 

 

2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि परिजनों से मिलने के बाद ये सभी बदमाश फरार हो गए हैं. पुलिस ने उनके परिजनों से 4 लाख रुपये बरामद कर लिया है. इसके अलावा इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने डकैती के बाद आरोपियों को सरंक्षण दिया है. पुलिस के मुताबिक लूट करने वाले सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इसके अलावा कई ऐसे लोग भी फरार हैं जिन्हें हवाला कारोबारी के यहां डकैती के बारे में पहले से जानकारी थी.

गैंगस्टर Mukhtar Ansari की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी और सालों समेत अब्बास अंसारी भगोड़ा घोषित, नहीं हुए पेश तो होगी ये कार्रवाई


एसएसपी ने दी ये जानकारी


एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की तलाश में करीब आधा दर्जन टीमें लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी बदमाश पुलिस की पकड़ में होंगे. इसके अलावा अब तक जिनको गिरफ्तार किया गया है उनके नाम हैं- अनीता, उसकी बेटी प्रियंका, बेटा राजू कश्यप और खंदौली की कृष्णा नगर कालोनी निवासी बसंत परमार, लवानियां कालोनी निवासी नेत्रपाल शर्मा. इन्होंने पूछताछ में बताया है कि कर्ज चुकाने के लिए इन सभी ने मिलकर इस लूट की योजना बनाई थी. 


ये भी पढ़ें - 


Abbas Ansari मामले में पुलिस को MP-MLA कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अब इस तारीख तक पेश करने की मिली मोहलत