UP News: आगरा पुलिस की तत्परता के चलते एक नाबालिग किशोरी सकुशल परिवार तक पहुंच सकी. आगरा पुलिस ने लापता नाबालिग किशोरी के गुम होने की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए महज 8 घंटे में किशोरी को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया. आगरा के थाना जगदीशपुरा में एक सूचना दर्ज हुई, इसमें बताया गया कि 14 वर्षीय किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गई है. किशोरी मानसिक रूप से कमजोर है. किशोरी के लापता होने के बाद परिवार के होश उड़ गए.
परिवार में जगदीशपुरा थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई , शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर किशोरी की गुमशुदगी की सूचना चलाई और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस की तत्परता से किशोरी को अलवर राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और सोशल मीडिया के जरिए किशोरी को महज 8 घंटे में अलवर राजस्थान से बरामद कर सकुशल परिवार को सुपुर्द कर दिया. जब लापता किशोरी परिवार को सकुशल मिली, तो परिवार भावुक हो गया और पुलिस को धन्यवाद दिया.
सीसीटीवी की मदद से किशोरी बरामद
आगरा के थाना जगदीशपुरा पुलिस में 14 वर्षीय किशोरी को सकुशल अलवर राजस्थान से बरामद कर परिवार को सौंप दिया. किशोरी की गुमशुदगी थाना जगदीशपुरा में दर्ज हुई थी. जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने सीसीटीवी सोशल मीडिया और लोगों से पूछताछ के बाद अलवर राजस्थान से सकुशल बरामद घर परिवार को सौंप दिया. पुलिस ने केवल 8 घंटे में सीसीटीवी और सोशल मीडिया के जरिए किशोरी को बरामद कर परिवार को सौंप दिया. जब लापता किशोरी परिवार को मिली तो परिवार भावुक हो गया. परिवार ने पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि आज हमारी लापता बच्ची जो मानसिक रूप से कमजोर है, उसे पुलिस ने बहुत जल्दी तलाश कर सौंप दिया, जिस पर हम पुलिस का धन्यवाद देते हैं. जगदीशपुरा थाना पुलिस की तत्परता के चलते मानसिक रूप से कमजोर किशोरी अपने परिवार तक सकुशल पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के बाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, CCTV फुटेज की जांच के बाद 5 उपद्रवी गिरफ्तार