Agra News: भड़काऊ बयान के बाद जामा मस्जिद कमिटी अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, हिंदू पक्षकार की हत्या की दी थी धमकी
आगरा में जामा मस्जिद कमिटी अध्यक्ष के भड़काऊ बयान के बाद उनपर केस दर्ज किया गया है. उन्होंने एक वायरल ऑडियो में हिंदू वकील की हत्या की धमकी दी थी.
UP News: मथुरा के भगवान श्रीकृष्ण मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद का केंद्र बिंदु अब आगरा की जामा मस्जिद बन गया है. मस्जिद कमिटी के अध्यक्ष का भड़काऊ ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कथित रूप से हिंदू अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दे रहे हैं. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद उन पर केस दर्ज किया गया है. दरअसल, जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान कृष्ण और अन्य हिंदू देवी देवताओं के विग्रह दबे होने की बात कही जा रही है. हिंदू पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह ने विग्रहों को निकलवाने को लेकर लीगल नोटिस जारी किया है. इस लीगल नोटिस के बाद जामा मस्जिद के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद के भड़काऊ ऑडियो वायरल हुए हैं.
'जामा मस्जिद पर नहीं उठा सकता कोई आंख'
जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष ने 3 ऑडियो वायरल कर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की है. इसको लेकर शाही जामा मस्जिद कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद पर आगरा एसएसपी ने केस दर्ज करने के आदेश दिए थे. वहीं, ऑडियो को लेकर जब मोहम्मद जाहिद से एबीपी गंगा ने पूछा तो उसका कहना है कि जानबूझकर कुछ लोग अमन चैन में खलल डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता.
कैबिनेट मंत्री ने मोहन भागवत के बयान की याद दिलाई
उधर, हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि मोहम्मद जाहिद माहौल खराब करना चाहते हैं. कानून ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे नहीं तो वे आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे. इस पूरे मामले में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का कहना है कि विवाद पैदा करना ठीक नहीं है, लोग भड़काऊ बात ना करें. साथ ही उन्होंने मोहन भागवत के बयान का भी जिक्र किया जिसमें मुद्दों को उछालने की बजाय शांति पर जोर देने की बात कही गई है. दरअसल, महेंद्र प्रताप ने यह लीगल नोटिस एबीपी गंगा द्वारा इतिहासकार राज किशोर राजे के लिए गए इंटरव्यू के बाद दिया है जिसमें राजे ऐतिहासिक किताबों के हवाले से मस्जिद में भगवान के विग्रह होने का दावा किया था.
ये भी पढ़ें -