UP News: गाजीपुर में बन रहे कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे सूर्य प्रताप शाही, खामियां मिलने पर फूटा मंत्री जी का गुस्सा
Ghazipur News: शाही ने कहा कि अगले एक साल में यह कृषि विज्ञान केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा, यहां किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखाए जाएंगे और उन्होंने पौधे की नई प्रजातियों का भी ज्ञान दिया जाएगा.
Ghazipur: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रविवार को गाजीपुर के आंकुशपुर गांव में पिछले कई सालों से बन रहे कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र के निर्माण कार्य में कई सारी खामियां दिखीं, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में शाही ने कहा कि इस केंद्र का संचालन नरेंद्र देव विश्वविद्यालय पंतनगर द्वारा किया जाएगा. यहां किसानों को पौधों की नई प्रजातियों और आधुनिक तरीके से खेती करने के गुर सिखाए जाएंगे ताकि किसान भाइयों की आमदनी बढ़ सके. उन्होंने कहा कि किसानों को नई तकनीकों की ट्रेनिंग देने के साथ यहां महिलाओं को गृह विज्ञान और कौशल की भी ट्रेनिंग दी जाएगी.
कृषि विज्ञान केंद्र से किसानों को होंगे ये फायदे
उन्होंने कहा कि किसान अपनी आय कैसे बढ़ाएं इस बारे में भी उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. पशुपालन, बागवानी और सब्जियों के उत्पादन से वे कैसे अपनी आय बढ़ा सकते हैं, इस बारे में भी उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा यहां एक हाइटेक नर्सरी भी लगाई जाएगी जिसके माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अगले एक साल में कृषि विज्ञान केंद्र पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. इसके तैयार हो जाने से किसानों को कई सारे फायदे मिलेंगे.
किसानों को लेकर काफी गंभीर यूपी सरकार
कृषि मंत्री ने बताया कि विभिन्न तकनीक का इस्तेमाल कर किसान अपनी उत्पादन क्षमता कैसे बढ़ाएं इसको लेकर उन्हें जानकारी दी जाएगी और कृषि वैज्ञानिक खुद उनके खेतों पर जाकर इस काम में उनकी मदद करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने को लेकर काफी गंभीर है और सरकार द्वार इसको लेकर पूरे प्रयास किये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: