Aligarh News: सीएम योगी के दौरे से पहले अलीगढ़ पहुंचे सूर्य प्रताप शाही, गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार
Aligarh News: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार सुबह अलीगढ़ के प्रसिद्ध गिलहराज जी मंदिर पहुंचे. इस दौरान वो मंदिर के आसपास गंदगी देखकर भड़क उठे और उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई.
Aligarh News: यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने आज सुबह अलीगढ़ (Aligarh) में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. वो गुरुवार शाम को ही अलीगढ़ पहुंच गए थे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. यहां उन्होंने स्मार्ट सिटी (Smart City) के नये कार्यालय हैबिटेट सेंटर का निरीक्षण किया जिसका शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वो अचल ताल क्षेत्र में पहुंचे. उनके साथ अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम व कोल क्षेत्र से विधायक अनिल पाराशर भी मौजूद थे.
मंदिर के आसपास गंदगी देख भड़के कृषि मंत्री
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने अलीगढ़ के प्रसिद्ध गिलहराज जी मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने मंदिर के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया, जहां उन्हें काफी गंदगी दिखाई दी. मंदिर के आसपास फैली गंदगी को देखकर मंत्री जी भड़क उठे और उन्होंने इसे लेकर अधिकारियों पर नाराजगी भी व्यक्त की. मंदिर के बाद मंत्री जी छर्रा अड्डा पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. सूर्य प्रताप शाही जब इलाके के निरीक्षण कर रहे थे तो वहां पर कोल विधायक अनिल पाराशर भी पहुंचे, जिस पर मंत्री जी को गुस्सा आया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि सोये रहते हैं इसलिए अधिकारी काम नहीं करते.
कृषि मंत्री ने मीडिया से कही ये बात
इस दौरान कृषि मंत्री ने पत्रकारों से भी बात की और कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ये निर्णय किया गया है कि मंत्री समूह अपने प्रभार के मंडलों में जाएंगे और वहां पर अति वर्षा और बाढ़ की वजह से जो क्षति हुई है उस के संदर्भ में और साथ में राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसी के चलते मैं अलीगढ़ आया हूं. इसके बाद कासगंज जाऊंगा. उन्होंने कहा कि 'मैंने सुबह नगर का भ्रमण किया है और अति वर्षा की वजह से जो कठिनाइयां अलीगढ़ नगर को हुई है उससे लिए बात कर रहा हूं. इस संबंध में समाधान के लिए कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-