UP News: बुलडोजर को लेकर यूपी में चढ़ा सियासी पारा, अखिलेश यादव और मायावती ने साधा योगी सरकार पर निशाना, जानें- क्या कहा
UP News: यूपी में योगी सरकार द्वारा लगातार बुलडोजर कार्रवाई जारी है. अब इस कार्रवाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार पर निशाना साधा है.
Akhilesh Yadav and Mayawati Target Yogi government: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बवाल के बाद सरकार लगातार बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर एक तरफ जहां बवाल करने वालों के घरों को जमींदोज किया जा रहा है, तो वहीं अब बुलडोजर को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने कानपुर, प्रयागराज में हुए बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
यूपी में तेजी से चल रहा है बुलडोजर अभियान
पहले कानपुर में और उसके बाद प्रयागराज, सहारनपुर समेत प्रदेश के लगभग 8 जिलों में जिस तरीके से जुम्मे की नमाज के बाद बवाल हुआ और उपद्रवियों ने पत्थर बरसाए उसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इन बवालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश जारी किए और जिसके बाद से बुलडोजर अपने काम पर लग गए. पहले कानपुर में मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चला और फिर प्रयागराज में भी ऐसे ही तस्वीर सामने आयी जहां आरोपी के घर को जमींदोज कर दिया गया.
विपक्ष ने साधा योगी सरकार पर निशाना
एक तरफ बुलडोजर लगातार उपद्रव करने वालों के घरों को ढाह रहा है तो दूसरी ओर बवाल करने वालों को सरकार की तरफ से कड़ा संदेश भी दिया जा रहा है. बुलडोजर कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगातार दो ट्वीट करके सरकार के इस कार्रवाई को गलत ठहराया अपने ट्वीट में उन्होंने कुछ शायराना अंदाज में सरकार को घेरा.
वहीं सपा पार्टी के नवनिर्वाचित एमएलसी भी कह रहे हैं कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है लेकिन कानून को भी यह देखना चाहिए कि वह खुद कानून को अपने हाथ में ना ले. वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा मायावती ने अपनी ट्वीट में लिखा कि सरकार एक समुदाय विशेष के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है वो द्वेषपूर्ण है और नियम विरूद्ध है.
बृजेश पाठक ने दिया अखिलेश यादव को जवाब
वहीं अखिलेश यादव के ट्वीट पर यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की कार्रवाई से अखिलेश यादव को तकलीफ क्यों हो रही है, ये समझ से परे है. हालांकि दोनों ही दलों के नेता ट्वीट के जरिए ही सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. पर कार्रवाई होने वाले स्थान पर किसी भी पार्टी का कोई कार्यकर्ती नहीं दिखा. ऐसे में समझना पड़ेगा कि आखिर सरकार को घेरने के लिए जिस तरह से विपक्षी दल ट्वीट के जरिए निशाना कर रहे हैं उसके पीछे एक वजह आजमगढ़ रामपुर में हो रहे हैं लोकसभा के उपचुनाव भी हैं.
सपा और बीएसपी की है उपचुनाव पर नजर
बुलडोजर कार्रवाई पर जिस तरह से सपा और बसपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उसे लेकर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय के बीच यह मैसेज देना चाहती है कि वह उनके साथ खड़ी है और उसे यह भी पता है कि दोनों ही उपचुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय अगर उसके साथ आता है तो वह आसानी से सीट जीत सकती है. साथ ही जिस तरह से 2022 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज सपा के साथ था वो उसे अपने साथ बनाकर रखना चाहती है.
वहीं बहुजन समाज पार्टी ने आजमगढ़ के उपचुनाव में अपने उम्मीदवार गुड्डू जमाली को उतारा है. बसपा की भी कोशिश यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक समुदाय को अपने साथ जोड़ा जाए इसलिए अब ट्वीट के जरिए इन कार्रवाइयों पर बसपा प्रमुख निशाना साध रही हैं. जबकि बीजेपी लगातार यही मैसेज दे रही है कि इस तरह के बवालियों के खिलाफ उसका यह बुलडोजर वाला एक्शन पहले भी जारी था और आगे भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री Yogi Adityanath बोले- जारी रखें Bulldozer एक्शन, गलती से भी गरीब के घर ना हो कार्रवाई
UP News: PSF से खत्म होगा शिवपाल यादव का दबदबा, 14 में से BJP के 11 सदस्य, बेटे की कुर्सी जाना तय