Akhilesh Yadav on 100 Days Of Yogi Government: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों को कटघरे में खड़ा कर दिया और सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार को पीछे से कोई चला रहा है. मंगलवार को पार्टी मुख्यालय (SP Head Quarter) पर सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को 100 दिन की नहीं 5 साल 100 दिन की उपलब्धियां बतानी चाहिए. चिकित्सा विभाग (Health Department) में हुए तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की चिट्ठी पर भी उन्होंने तंज कसा. बोले सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि की पोल तब खुल गई जब उनके डिप्टी सीएम को पता चला कि उनसे बिना पूछे ही ट्रांसफर हो गए हैं.

 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर कसा तंज

जिन्होंने सबसे ज्यादा छापे मारे. जहां-जहां गए, जहां-जहां कमियां देखी, किसी पर भी कार्रवाई हुई हो तो डिप्टी सीएम बताएं. उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कि सरकार को पीछे से कोई चला रहा है. अखिलेश ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. अन्याय चरम सीमा पर है. जहां 100 दिन की उपलब्धियां बताई जा रही है, उन्होंने जो घोषणापत्र बनाया था, वो कितना पूरा हुआ, यह भी बताना चाहिए. एबीपी गंगा के पूछने पर कि, पीछे कौन है? कौन सरकार चला रहा है? अखिलेश यादव ने कहा, जो पत्र आया है, यह वही बता पाएंगे कि किसके कहने से ट्रांसफर हुए हैं. लगता है सरकार पीछे से ऑपरेट हो रही है. सबसे बड़ी सरकार की उपलब्धि यूपी में दरोगा भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली है.

 

घर-घर सदस्यता का अभियान चलेगा

अखिलेश यादव ने सदस्यता अभियान को लोकतंत्र बचाने का अभियान कहा है. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, उड़ीसा, उत्तराखंड, राजस्थान समेत ऐसे राज्य, जहां समाजवादी पार्टी की इकाइयां हैं, वहां भी सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है. लखनऊ में चुनाव विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी और नेताओं को सदस्य बनाया गया है यह अभियान लगातार चलता रहेगा समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी गांव में शहरों में घर घर पहुंच कर लोगों को पार्टी के सदस्य बनाने का काम करेंगे. सदस्यता अभियान खत्म होने के बाद संगठन को फिर से गठित किया जाएगा.

 

अखिलेश ने भी भरा पार्टी की सदस्यता का फॉर्म

अखिलेश यादव को उनके पिता मुलायम सिंह यादव के  गुरु उदय प्रताप सिंह ने फार्म भरवा कर पार्टी का सदस्य बनाया. उन्होंने कार्यक्रम के मंच से ही अखिलेश यादव को सदस्यता की पर्ची भी सौंपी.



2017 में बनाए थे सपा ने एक करोड़ सदस्य

समाजवादी पार्टी ने इससे पहले साल 2017 में सदस्यता अभियान चलाया था. प्रत्येक 5 साल में पार्टी सदस्यता अभियान चलाती है. उस वक्त उत्तर प्रदेश में करीब एक करोड़ सदस्य बनाए गए थे. पार्टी की नियमावली के मुताबिक दो तरह के सदस्य बनाए जाते हैं. सामान्य सदस्य और सक्रिय सदस्य. सामान्य सदस्य बनने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 20 रुपए शुल्क लिया जाता है. 50 सामान्य सदस्य बनाने वाले व्यक्ति को सक्रिय सदस्य की मान्यता दी जाती है, जो पार्टी की चुनावी गतिविधियों में शामिल होता है. 

 

ये भी पढ़ें-