UP News: योगी के शपथ ग्रहण से पहले अखिलेश यादव ने साधा निशाना, खुले जानवरों के मुद्दे पर घेरा
UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छुट्टा जानवरों को लेकर बिना नाम लिए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
![UP News: योगी के शपथ ग्रहण से पहले अखिलेश यादव ने साधा निशाना, खुले जानवरों के मुद्दे पर घेरा UP News Akhilesh Yadav attacked said has targeted BJP over the bull before oath ceremony of Yogi Adityanath UP News: योगी के शपथ ग्रहण से पहले अखिलेश यादव ने साधा निशाना, खुले जानवरों के मुद्दे पर घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/4378465b0bdd22d4d1663163b89b4a0b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज छुट्टा जानवरों को लेकर बिना नाम लिए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी यादव अपनी जनसभाओं में छुट्टा जानवरों के मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर प्रहार करते थे.
सपा प्रमुख ने आज को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक न्यूज की एक क्लिप शेयर की जिसमें दावा किया गया है, ''उत्तर प्रदेश में खुले घूम रहे 11 लाख से ज्यादा जानवर, मार्च में सांड के हमले से दो लोगों की मौत." इसमें सड़क के बीचों-बीच सांडों को आपस में लड़ते हुए एक तस्वीर भी दी गई है.
यूपी में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी पर बहन ने जताई खुशी, प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर दिया ये जवाब
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उठाए थे छुट्टा जानवरों सहित किसानों का मुद्दा
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी जनसभाओं में छुट्टा जानवरों की समस्या को बहुत ही प्रमुखता से उठाते थे और बीजेपी पर यह तंज कसते थे कि किसानों की आय दोगुनी हुई नहीं, महंगाई आसमान पर है और किसानों की फसल छुट्टा जानवर खाये जा रहे हैं. इस समस्या को महसूस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा में कहा था, ''उत्तर प्रदेश के किसानों को छुट्टा जानवरों से हो रही दिक्कतों को हम गंभीरता से ले रहे हैं और हमने रास्ते खोजे हैं. 10 मार्च को आचार संहिता खत्म होने और नई सरकार बनने के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा.''
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)