चीन नहीं जाने देगा कैलाश मानसरोवर? संभल, बदायूं, अजमेर के मामलों के बीच अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने मानसरोवर कैलाश को लेकर बड़ा दावा किया है. संभल के संदर्भ में बयान देते हुए कन्नौज सांसद ने मानसरोवर का जिक्र किया है.
Akhilesh Yadav On Sambhal: उत्तर प्रदेश स्थित संभल, बदायूं में मस्जिद और राजस्थान के अजमेर में दरगाह के सर्वे की याचिकाओं पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि खुदाई कराने वाल देश का सौहार्द खोद रहे हैं. लोकसभा में संभल पर अपनी बात रखने के बाद संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कन्नौज सांसद ने मानसरोवर कैलाश का जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि एक दिन आएगा जब वह देश जाने नहीं देगा.
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि कितना खोदोगे आप, हर जगह खोदना चाहते हो. जो दिखाई दे रहा है उसकी तरफ क्यों नहीं जा रहे? मानसरोवर की तरफ भी तो चलो. एक दिन वह आएगा कि वह देश आपको कभी जाने नहीं देगा वहां पर.
सपा सांसद ने कहा कि दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई है, लखनऊ वाले भी रास्ता वही अपना रहे हैं जो दिल्ली वालों ने रास्ता अपनाया था. संभल का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि संभल में पुलिस ने गाली गलौज की. वह गलियां मैं नहीं दे सकता हूं जो पुलिस ने गाली दी.
वक्फ के दावे के बीच छात्रों का विरोध जारी, उदय प्रताप कॉलेज परिसर में किया हनुमान चालीसा का पाठ
संसद में क्या बोले अखिलेश?
इससे पहले अखिलेश यादव ने संभल में पिछले दिनों हुई हिंसा को ‘सोची-समझी साजिश’ करार देते हुए मंगलवार को लोकसभा में मांग की कि घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निलंबित किया जाए और उन पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए.
कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव ने निचले सदन में शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा, 'संभल में पिछले दिनों अचानक हुई हिंसा की घटना को सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया. संभल में सालों से लोग भाईचारे से रहते आए हैं. इस घटना से इस भाईचारे को ‘गोली मारने’ का काम किया गया.'