Opposition Meeting: जानें कौन हैं अखिलेश यादव के करीबी आशीष यादव? जिन्हें I.N.D.I.A गठबंधन की दो समितियों में मिली अहम जगह
I.N.D.I.A Alliance: इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक में कई कमेटियों का गठन किया गया है. इनमें दो अहम समितियों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी आशीष यादव को जगह दी गई है.
Opposition Parties Meeting in Mumbai: मुंबई में हुई विरोधी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक में 2024 के चुनाव को देखते हुए कई समितियों का गठन किया गया है. जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. इनमें एक सर्वोच्च ईकाई के तौर पर काम करेगी, दूसरी चुनाव अभियान समिति है और एक कमेटी का गठन सोशल मीडिया को संभालने के लिए किया गया है. इंडिया गठबंधन में सपा अहम दल है इसलिए तीनों समितियों में सपा को जगह मिली है. सर्वोच्च ईकाई समिति में जहां सपा सांसद जावेद अली खान को शामिल किया गया है तो वहीं दो अन्य समितियों में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बेहद करीबी को जगह मिली है.
इंडिया गठबंधन की सर्वोच्च ईकाई के तौर एक समन्वय समिति है, जिसमें 13 बड़े नेताओं को जगह दी गई है. इसके साथ ही एक चुनाव अभियान समिति और सोशल मीडिया को देखने के लिए भी एक कमेटी बनाई गई है. चुनाव अभियान समिति में कुल 19 सदस्य होंगे और सोशल मीडिया कमेटी में 12 सदस्यों का एक कार्य समूह होगा, जिनमें मीडिया के लिए 19 और शोध के लिए 11 लोगों की टीम बनाई गई है. इन दोनों कमेटियों में अखिलेश यादव के करीबी आशीष यादव को जगह दी गई है.
अखिलेश यादव के करीबी को मिली जगह
आशीष यादव अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. वो मूल रूप से झांसी जिले के रहने वाले हैं और पत्रकारिता से भी जुड़े रहे हैं. इसके साथ ही आशीष देश-विदेश में बतौर कम्युनिकेशन एक्सपर्ट का कर चुके हैं. इसके बाद वो समाजवादी पार्टी से जुड़ गए और अब वो सपा के सोशल मीडिया का काम देखते हैं.
आशीष यादव को जिन दो कमेटियों में जगह दी गई है. उनका नाम वर्किंग ग्रुप ऑफ सोशल मीडिया और वर्किंग ग्रुप ऑफ मीडिया है. इन कमेटी में आशीष के साथ सपा की ओर से राजीव निगम भी शामिल है. वहीं सर्वोच्च समन्वय समिति की बात करें तो इसमें सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान शामिल हैं. जावेद संभल जिले के मिर्जापुर नसरुल्लापुर के रहने वाले हैं. सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के करीबी माने जाते हैं.