Akhilesh Yadav: जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने मेधावी छात्रों को बांटे लैपटॉप, सरकार को याद दिलाया स्कूटी का वादा
Akhilesh Yadav Distribute Laptop: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने जन्मदिन में अवसर पर यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के मेधावी छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया.
AKhilesh Yadav Birthday: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन में अवसर पर शुक्रवार को सपा कार्यालय पर जश्न का माहौल नज़र आया. देश के तमाम राज्यों से सपा समर्थक अखिलेश यादव को बधाई देने पहुंचे. इस मौके पर अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 5वीं रैंक तक के टॉपर्स को लैपटॉप देकर सम्मानित किया.
अखिलेश यादव ने याद दिलाया वादा
इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा की जो मेहनत और परिश्रम करते उनको सम्मान मिलता ही है. इन बच्चों को इसीलिए सम्मान मिला. आज इन टॉपर्स से सिर्फ परिवार नहीं समाज को उम्मीद हैं. हालांकि इस मौके पर अखिलेश ने योगी सरकार के लैपटॉप देने के वादे पर भी तंज कसा और कहा कि जो परिश्रम करता है, रास्ता साफ़ सुथरा रखता है, वो कामयाब होता लेकिन कुछ ऐसे भी है जो बिना इसके भी मौका पा जाते. नकल से पास होने वाला कभी सफल नहीं हो सकता. अखिलेश ने कहा की सरकार हमारी नहीं है तो कुछ ही बच्चों को लैपटॉप दिया. हमारा मकसद सरकार को ये याद दिलाना था कि उन्होंने भी पहले कहा था लैपटॉप देंगे और अब भी कहा, लेकिन पता नहीं कब देंगे. पिछली बार तो सरकार ने लैपटॉप नहीं दिया, इस बार देखते हैं.
सरकार ने किया था स्कूटी का भी वादा
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने स्कूटी का भी वादा किया था. हम तो केवल कुछ लोगों को लैपटॉप दे सकते हैं लेकिन सरकार सबको लैपटॉप दे सकती है. वहीं दूसरी तरफ लैपटॉप मिलने के बाद मेधावी छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आईं. कई मेधावियों ने कहा की उम्मीद नहीं थी कि ऐसा पल आएगा. वहीं कुछ बच्चों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अखिलेश यादव से लैपटॉप मिलेगा. एक छात्रा ने बताया कि साल 2016 में उसकी बड़ी बहन को लैपटॉप मिला था. तब सपा सरकार थी और आज भी उसे यहां लैपटॉप मिला है.
ये भी पढ़ें-