Akhilesh Yadav Latest News: अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के उस कारोबारी के परिजन से सोमवार को मुलाकात की, जिनकी हाल में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. दरअसल, बलवंत की पत्नी की चिट्ठी पर संज्ञान लेते हुए अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से कानपुर देहात के लालपुर सरैया गांव पहुंचकर मृतक को श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिजनों की समस्याओं को सुना और उनकी मांग को सरकार से पूरा करने की बात कही.


अखिलेश यादव ने मीडिया से "पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता, मृतक की पत्नी शालिनी को सरकारी नौकरी और सिटिंग जज या सीबीआई के माध्यम से जांच होने की बात कही. वहीं अखिलेश यादव ने सरकार पर भी कई आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस हिरासत में मौतों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. इन मौतों पर सरकार की नियत साफ नहीं है, पुलिस का वही चेहरा है और पुलिस के इस चेहरे को आखिर बनाया किसने है."


अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को दी सहायता राशि
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने मृतक बलवंत के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है. साथ ही साथ जल्द से जल्द इस पूरे प्रकरण में आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और न्याय दिलाने की बात भी कही है. उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह चर्चा भी करेंगे. वहीं मृतक बलवंत के चाचा ने साफतौर से कहा है कि अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात हुई है, उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया है और बहुत जल्द उनके द्वारा किए गए प्रयास से उनके परिवार को न्याय भी मिल जाएगा.


सरकार पर भी उन्हें भरोसा है और उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार उनके साथ रहे और न्याय दिलाने में सहयोग करे. वहीं बलवंत के चचेरे भाई सचिन ने मीडिया को बताया कि सरकार की नीतियों और सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है, लेकिन जो कार्रवाई की जा रही हैं वह बहुत धीरे हो रही है, सरकार को जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए.


पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ये दावा



  • कस्टोडियल डेथ हुई आपने जेल भेज दिया, लेकिन आखिरकार कस्टोडियल डेथ रुक क्यों नहीं रही है.

  • इस मामले में षड्यंत्र है और पुलिस इस पूरे मामले में जिम्मेदार है.

  • यह जो कार्रवाई हुई है, इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होना है. यह कार्रवाई पहले भी हुई हैं.

  • कस्टोडियल डेथ इसलिए नहीं रुक रही है, क्योंकि सरकार की नियत साफ नहीं है.

  • झूठे मुकदमे लगाना झूठा फंसा देना, वसूली करना चरम सीमा पर लूट भ्रष्टाचार है.

  • कस्टोडियल डेथ के पीछे पुलिस का वही चेहरा है, आखिर पुलिस का यह चेहरा बनाया किसने यह सबसे बड़ा सवाल है.

  • उत्तर प्रदेश कस्टोडियल डेथ के मामले में नंबर वन पर है.

  • यह कोई पहली घटना नहीं है, जिसमें पुलिस के पीटने से किसी की जान गई हो. इसके पहले भी कई मामले सामने आए हैं.

  • बलवंत के परिवार के लोग थाने के बाहर बैठे थे और परिवार के सदस्य की अंदर पिटाई हो रही थी और जब आवाज आना बंद हो गई तो परिवार के लोगों ने पूछा आखिरकार हुआ क्या तो पुलिस पीछे के रास्ते उसको लेकर भाग गई.



ये भी पढ़ें -


UP Politics: कांग्रेस नेता का स्मृति ईरानी पर विवादित बयान, कहा- 'अमेठी में लटके झटके दिखाने आती हैं और...'