Akhilesh Yadav On Nitish Kumar: बिहार में हुए बड़े सियासी उलटफेर के बाद अब 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कहा जा रहा है कि विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 2024 में प्रधानमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं. यही नहीं शरद यादव (Sharad Yadav) समेत कई नेता इस बात को लेकर दावे भी कर रहे हैं इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. एबीपी न्यूज़ ने जब अखिलेश यादव से सवाल किया कि क्या नीतिश कुमार विपक्ष की ओर से पीएम पद के दावेदार हो सकते हैं तो उन्होंने इशारों-इशारों में इससे इनकार कर दिया और कहा कि यूपी में चुनौती सबसे बड़ी है.
क्या नीतीश कुमार होंगे विपक्ष का चेहरा?
जब अखिलेश यादव से सवाल किया कि शरद यादव का कहना है कि नीतीश कुमार विपक्ष के पीएम पद के दावेदार हो सकते हैं तो वो इस सवाल को टाल गए और उन्होंने इशारों-इशारों में इस बात का संकेत दिया कि पीएम का चेहरा यूपी से हो सकता है. अखिलेश ने कहा कि इतनी बड़ी राजनीति मैं नहीं करता, देश को पीएम पद का चेहरा मिलेगा. ये कौन होगा इसका वो जवाब नहीं दे सकते हैं.
यूपी की भूमिका को बताया सबसे अहम
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी का असली मुकाबला यूपी में होगा. यहां पर कई राजनीतिक दल बीजेपी के साथ मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सामने बड़ी चुनौती है. बीजेपी को यूपी में ही रोकना होगा. उन्होंने कहा कि 2014 में अगर यूपी में बीजेपी रुक गई होती तो शायद आज देश में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाती. बीजेपी की आज भी यूपी और बिहार की वजह से सत्ता में हैं. बीजेपी को अगर रोका जा सकता है तो यूपी से ही रोका जा सकता है. यूपी और बिहार को इसमें अहम भूमिका निभानी होगी.
'बिहार से बीजेपी भगाओ की शुरुआत'
इससे पहले अखिलेश यादव बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ''यह अच्छी शुरुआत है. 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' के नारे वाले दिन बिहार से 'बीजेपी भगाओ' का नारा आ रहा है. मुझे लगता है कि अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक पार्टियां और जनता जल्द बीजेपी के खिलाफ खड़ी होगी और इसकी शुरुआत बिहार से हो गई है.
ये भी पढ़ें-