Akhilesh Yadav on Petrol Diesel Price Hike: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर सरकार पर वार किया है. अखिलेश ने सीधे तौर पर कहा है कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम का कारण सरकार की गलत नीतियां है. उन्होंने कहा कि सरकार बड़े उद्योगपतियों और कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए ये फैसला ले रही है.


आज लखनऊ (Lucknow) के डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 'महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार कहती है कि पेट्रोल-डीज़ल पर उसका नियंत्रण नहीं है लेकिन सरकार की गलत ​नीतियों की वजह से पेट्रोल-डीज़ल लगातार महंगा हो रहा है. उद्योगपतियों और कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ये फैसला ले रही है.'


लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए बीजेपी गुंडों को ले रही सहारा
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया पार्क में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए और यूपी चुनाव के परिणाम के ऊपर बात करते हुए कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी को संघर्ष का जनादेश दिया है. लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए बीजेपी गुंडों का सहारा ले रही है. बीजेपी विधानसभा चुनाव में बहुमत साबित करने के लिए गुंडागर्दी पर उतर आई है.


रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर भी कसा था तंज
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गैस सिलेंडर के बढ़ दाम पर भी सरकार को घेरा था. उन्होंने ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार ने जनता को दिया महंगाई का एक और उपहार…लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हज़ार के पास और पटना में हज़ार के पार. चुनाव ख़त्म, महंगाई शुरू.


यह भी पढ़ें:


UP News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश यादव और आजम खान का इस्तीफा किया मंजूर


Uttarakhand Cabinet 2022: उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ शपथ लेंगे यह 8 नेता, फाइनल हुए कैबिनेट मंत्रियों के नाम