(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Akhilesh Yadav on Bulldozer: अखिलेश यादव बोले- असली माफियाओं पर बुलडोजर नहीं चलाएगी योगी सरकार, लगाया ये बड़ा आरोप
अखिलेश यादव ने बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि असली माफियाओं पर ये सरकार कभी बुलडोजर नहीं चलाएगी.
UP News: उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान और उसके बाद से अभी तक बुलडोजर को लेकर सियासत गर्म है. जहां एक तरफ योगी सरकार के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर भू-माफियाओं पर कार्रवाई की बात कर रही है, वहीं दसरी तरफ विपक्ष बुलडोजर की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाता रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इसको लेकर बयान दिया है.
बुलडोजर को लेकर घेरा
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "असली माफियाओं पर ये सरकार कभी बुलडोजर नहीं चलाएगी. आज उत्तर प्रदेश में माफिया कौन है? टॉप 10 के नाम बता दीजिए, अगर उनमें से आठ बीजेपी के न निकले तो बताइए."
असली माफियाओं पर ये सरकार कभी बुलडोजर नहीं चलाएगी। आज उत्तर प्रदेश में माफिया कौन है? टॉप 10 के नाम बता दीजिए, अगर उनमें से 8 भाजपा के न निकले तो बताइए: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, लखनऊ pic.twitter.com/2dFUJQnXMa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2022
बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर उठाए सवाल
वहीं उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर भी योगी़ सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में उन इलाकों में जहां सपा का वोटर रहता है, वहां बड़े पैमाने पर बिजली काटी जा रही है." अखिलेश यादव ने कहा कि आज भी बिजली नहीं मिल रही है. सरकार ने टारगेट दिया है कि 100 लोगों पर कार्रवाई करो.
एक रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज तुलना होती है दुनिया में सबसे पैसे वाले लोग कौन हैं. अमेरिका में सबसे ज्यादा पैसे वाले लोग हैं. भारत में भी पैसे वाले आगे बढ़ रहे हैं.
'चुनाव आयोग का डेटा आने के बाद बोलूंगा'
वहीं बीएसपी की बात पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव कमीशन के डाटा का इंतजार कर रहा हूं, जब डाटा अपलोड हो जाएगा, आप पूरे उत्तर प्रदेश का देख सकेंगे किस बूथ का वोट कहां गया है. किस बूथ का वोट किसके पक्ष में गया है. लोगों ने चुनाव देखे हैं, जब तक डाटा सामने नहीं आएगा मैं नहीं बोलूंगा.
ये भी पढ़ें
'जहां सपा का वोटर, वहां काटी जा रही बिजली', उमर अब्दुल्ला के बाद अब अखिलेश यादव का बड़ा आरोप