UP News: उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के दावे कर रही है, खुद स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) औचक दौरा कर व्यवस्थाओं को सुधारने की कोशिश करते दिखाई देते हैं. लेकिन धरातल पर उसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है. आए दिन बदहाल अस्पताल की तस्वीरें सरकार के तमाम दावों की पोल खोल देती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) से सामने आई है जिसमें एक महिला खुले में प्रसव के लिए मजबूर है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और बीजेपी सरकार को घेरा है.


अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है वो पीलीभीत के जिला महिला चिकित्सालय का है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि बीजेपी का राज में महिला खुले में प्रसव के मजबूर है ऐसे में हम कैसे आजादी का अमृत महोत्सव मना सकते हैं. सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया "भाजपा राज में यूपी के जिला महिला चिकित्सालय के बाहर खुले में प्रसव के लिए बाध्य महिला, ऐसे में कैसे अमृत महोत्सव मना सकते हैं हम."



खुले में प्रसव को मजबूर महिला 


इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल के बाहर काफी लोग खड़े हुए हैं और महिला खुले में प्रसव पीड़ा से तड़प रही है लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. पास में एक खाली स्ट्रेचर भी है लेकिन महिला के आसपास अस्पताल का काई स्टाफ नहीं दिखाई देता. हालांकि आसपास की कुछ महिलाएं उसके साथ हैं और महिला की मदद की कोशिश कर रही है. ये वीडियो कब का है और इस महिला को अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं किया गया इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इस वीडियो के सामने आने से बाद एक बार फिर से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 


Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा करवाने वाले पांच हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स पर लगा जुर्माना, ऑडिट में सामने आयी खामियां


Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय, जानिए- क्या है मामला