Akhilesh Yadav On Banke Bihari Stampede: मथुरा (Mathura) के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में मंगला आरती (Mangla Aarti) के दौरान हुई भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार को घेरा है, सपा अध्यक्ष ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए बयान जारी किया और कहा कि मथुरा वृंदावन (Vrindavan) के बांके बिहारी मंदिर में आधी रात दर्शनार्थियों के साथ हुआ दुखद हादसा बीजेपी सरकार के माथे पर कलंक हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और प्रशासनिक असफतला की वजह से ये दुर्घटना हुई है.
बीजेपी सरकार के माथे पर कलंक- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए इस दुर्घटना को बीजेपी के माथे पर कलंक कहा और उन्होंने आरोप लगाया कि जब प्रशासन को ये बात पता है कि जन्माष्टमी के पर्व पर यहां भारी संख्या में भक्तों की भीड़ आती है तो उसे नियंत्रित करने के लिए सुचारू व्यवस्था क्यों नहीं की गई. सच तो ये है कि वृंदावन के श्री बांके बिहारी मन्दिर के आसपास क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के नाम पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद में बैठे सत्ताधीशों द्वारा 27 करोड़ रुपये की लूट की गई पर श्रद्धालुओं को कोई सुविधा नहीं मिली.
श्रद्धालुओं की मौत पर जताया दुख
अखिलेश यादव ने बांके बिहारी मंदिर में हादसे में मृतक श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस दुर्घटना से सबक लेकर आने वाले समय में ऐसे प्रबंध किए जाएंगे जिससे भक्तों की संख्या पर नियंत्रण रखा जा सकेगा और प्रशासन आगंतुकों की संख्या का सही पूर्वानुमान लगा पाए.
UP Politics: यूपी में OBC मतदाताओं पर बीजेपी का फोकस, अब योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
आपको बता दें मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में देर रात करीब 1.45 मिनट पर मंगला आरती के लिए कपाट खोले गए थे. इस दौरान वहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. जिसकी वजह से गेट ब्लॉक हो गया. भारी भीड़ होने की वजह से वहां अव्यवस्था फैल गई और भगदड़ मच गई. इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें-