Aligarh News: अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक बस (Bus Accident) की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने शव के साथ ही जीटी रोड (GT Road) पर हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया. लोगों की मांग की मृतक की पत्नी को नौकरी दी जाए और उसके परिवार को मुआवजा दिया. इसके साथ ही उन्होंने आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स (Aligarh Police) ने लोगों को काफी देर तक तक समझाया तब कहीं जाकर शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा जा सका.
युवक के मौत से गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव
खबर के मुताबिक मंगलवार शाम को नितिन नाम का युवक नई बस्ती में डिवाइडर से सड़क पार कर रहा था. लेकिन तभी वो अचानक डिवाइडर से नीचे गिर गया और वहां से गुजर रही बस की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवकी की मौत से भड़के लोगों ने रसल गंज पुलिस चौकी का घेराव करते हुए उसके सामने जाम लगा दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस भल को भेजा गया और तमाम आला अधिकारी वहां पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने लोगों को समझाया बुझाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
पिता ने जताई इस बात की आशंका
मृतक युवक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे ने एक दिन पहले ही अपनी हत्या किए जाने की आशंका जताई थी. उसने बताया था कि शख्स ने उसे मरवाने की धमकी दी थी और अगले ही दिन ये हादसा हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि उस शख्स ने ही 20 हजार रुपये देकर बस वाले से यह काम कराया है.
परिजनों की तहरीर पर शिकायत दर्ज
इस मामले पर अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप गुनावत ने बताया कि थाना बन्नादेवी के रसलगंज चौकी क्षेत्र में एक शख्स की रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक के परिजनों द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों की ओर से कुछ मांगे रखी गई थीं. जिसके संदर्भ में आश्वासन दिया गया है कि यथासंभव मदद की जाएगी. मौके पर शांति कायम है और उनसे वार्ता करने के बाद आगे उनकी मदद का प्रस्ताव दिया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक ने कहा मृतक के पिता द्वारा दो दिन पहले किसी शख्स से लड़ाई होने की बात भी सामने आई है. जिसने उसे मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में भी जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी. यदि आरोप में सत्यता पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. प्राथमिक रूप से अभी तक इस मामले में रोड एक्सीडेंट होना सामने आया है.
ये भी पढ़ें-