Agnipath Row Aligarh: अलीगढ़ में भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन की पूरी मुस्तैदी दिखाई दी. यहां के थाना खैर इलाके में पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में दंगाई और बलवा करने वाले लोगों को हिंसा न फैलाने की हिदायत दी गई, दो दिन पहले टप्पल इलाके में जिस तरह से अग्निपथ योजना का विरोध देखने को मिला था. उसी के परिपेक्ष में आज एसपी ग्रामीण पलाश बंसल के नेतृत्व में खैर इलाके में मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस बल के साथ दो-तीन बुलडोजर दिखाई दिए हालांकि इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बुलडोजर उनके मार्च का हिस्सा नहीं थे.
अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि भारत बंद को ध्यान में रखते हुए महानगर के कई इलाकों में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. टप्पल इलाके में 2 दिन पहले फैलाई अग्निपथ के विरोध में काफी हिंसा देखने को मिली थी, जिसे उसी दिन शांत करा दिया गया था. पहले दिन चार मुकदमें दर्ज कराए गए थे. और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के 5 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. 50 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था और 68 लोगों को अब गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर इस मामले में 118 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दो दिन पहले अग्निपथ के विरोध में हुई थी हिंसा
वहीं जब उनसे बीजेपी नेता सुधीर शर्मा को गिरफ्तार किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा सकता कि किस को गिरफ्तार किया गया है और वो किस पार्टी का है. चार मुकदमे पहले दर्ज कराए गए थे और 5 मुकदमे अब दर्ज कराए गए हैं. कुल मिलाकर 9 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं और 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 11 कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें से 9 लोगों को जेल भेजा गया है और कोचिंग को सील करने का काम संबंधित विभाग के लोग कर रहे हैं.
पुलिस के मार्च के साथ दिखाई दिए बुलडोजर
वहीं पुलिस के मार्च के दौरान कुछ बुलडोजर भी दिखाई दिए. पत्रकारों ने जब एसपी ग्रामीण पलाश बंसल से इन्हें लेकर सवाल किया तो कैमरे पर तो कोई बयान नहीं दिया लेकिन इतना बताया कि बुलडोजर हमारे मार्च का हिस्सा नहीं थे वो वहां सिर्फ खड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें-