Aligah News: गणपति स्थापना और नवरात्रि त्योहार मनाकर सुर्खियों में आई भारतीय जनता पार्टी की नेता रूबी खान ने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला किया है. रूबी खान ने कहा कि ओवैसी हमेशा ही भड़काऊ बयान देते रहते हैं. ओवैसी के हिजाब वाली महिला पीएम वाले बयान पर पलटवार करते हुए रूबी खान ने कहा कि जो महिला मुस्लिम लोगों के दबाव में हिजाब पहनती है वो अच्छी महिला नहीं बन सकती है तो देश की प्रधानमंत्री क्या बनेगी. 


बीजेपी नेता रूबी खान का ओवैसी को जवाब


अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जय गंज मंडल प्रभारी रूबी आसिफ खान ने ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैसी साहब जब भी बयान देते हैं वह देश को भड़काने वाला बयान देते हैं. उनका बयान बिल्कुल ठीक नहीं है. हिजाब पहनने वाली कभी प्रधानमंत्री तो क्या अच्छी महिला नहीं बन सकती क्योंकि जो हिजाब पहनती है, मुस्लिम समाज के लोग उसको डरा कर धमका कर रखते हैं. वो कभी आगे नहीं बढ़ सकती है. उनकी यह गलत सोच है, हिंदुस्तान हमारा है, यहां बेखौफ होकर जीना चाहिए. जो महिलाएं बेखाैफ होकर जी सकती हैं, आजादी की खुली सांस ले सकती हैं, वह प्रधानमंत्री भी बन सकती हैं. 


दरअसल ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ओवैसी ने तंज कसते हुए बयान दिया कि वो भारत के प्रधानमंत्री के रूप में एक हिजाब वाली लड़की को देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा उन्हें पूरी उम्मीद है कि मेरे सामने या मेरे बाद में एक हिजाब वाली बच्ची भारत की प्रधानमंत्री बनेगी. ओवैसी के इस बयान के बाद रूबी खान ने उन्हें जवाब दिया है. 


बीजेपी नेता रूबी खान उस वक्त सुर्खियों में आ गईं थी जब उन्होंने अपने घर में गणपति स्थापना की थी. रूबी खान के इस कदम का मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जबर्दस्त विरोध भी जताया था. यहां तक की उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने तक की धमकियां दी गईं थी, लेकिन रूबी खान ने साफ कर दिया था कि वो इन कट्टरपंथियों से डरने वाली नहीं हैं. 


ये भी पढ़ें- Prayagraj Road Accident: प्रयागराज में बिजली के पोल से टकराई अनियंत्रित कार, 6 की मौत, 5 गंभीर रुप से घायल