Aligarh News: प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी उपस्थित रहे. यात्रा दिल्ली गेट, अब्दुल करीम चौराहा, महावीर गंज बारहद्वारी चौराहा से होते हुए निकली. राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जमाल सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि एएमयू के वीसी ने तिरंगा अभियान को लेकर मिलने से इंकार कर दिया और तिरंगा लेने से मना कर दिया. जमाल सिद्दीकी का कहना था कि जिन्ना को पूजने वाले यहां बैठकर नौजवानों को गलत संदेश दे रहे हैं.


हर जगह हो रहा हर घर तिरंगा अभियान समर्थन
अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का हर कार्यकर्ता गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले, घर-घर जाकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए काम कर रहा है. रैली निकाल रहा है. धर्म गुरुओं से मिल रहा है. धर्म स्थल पर जाकर बात कर रहा है. धर्मगुरुओं से अपील करवा रहा है. कल मैं बरेली में था वहां के जो फरमान मियां साहब है दरगाह शरीफ के प्रमुख उन्होंने भी प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन किया. मैं देवबंद भी गया. मैं गुरुद्वारे भी गया चर्च भी गया, जैन मंदिर भी गया, मैं बौद्ध धर्म स्थल है वहां भी गया. सभी जगह से बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है. ऐसा लग रहा है कि यह जंगे आजादी में जो माहौल था वही माहौल देखने को मिल रहा है. 


Bareilly Crime News: ईंट से कुचलकर दोस्तों ने ही कर दिया दोस्त का कत्ल, हिरासत में लिए गए दो साथी


मक्का मदीना में भी फहरा तिरंगा
प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है कि देश बहुत ताकत के साथ जुड़ रहा है. सिर्फ भारत ही नहीं मक्का मदीना में भी तिरंगा यात्रा निकल रही है. इजराइल में भी तिरंगा डीपी पर लगाया जा रहा है. दुनिया में लोग भारत की सराहना कर रहे हैं. नौजवानों में देश भक्ति की भावना जाग रही है. यह खुशी की बात है, लेकिन बड़े दुख की बात है कि कुछ लोग उसका राजनीतिकरण भी कर रहे हैं. विशेष रूप से अल्पसंख्यक लोग, मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहे हैं. कुछ लोग तिरंगे को मोदी का झंडा बता रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यहां के वाइस चांसलर को हमने पत्र भी दिया था लेकिन उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया और तिरंगा लेने से इनकार कर दिया. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जिन्ना को पूजने वाले अगर इस तरह से यहां पर बैठकर नौजवानों में गलत संदेश देंगे यह भारतीय जनता पार्टी का अल्पसंख्यक समाज का नौजवान बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके खिलाफ कार्यवाही जरूर करेंगे.


Tiranga Yatra: पीलीभीत डीएम ने निकाली मैराथन तिरंगा यात्रा, कहा- उत्साह के साथ मनाए देश का त्योहार