Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) के एक डिग्री कॉलेज (Degree Collage) में आज उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब छात्रों व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं के धरने के विरोध में खुद कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षक भी धरने पर बैठ गए. धरना दोनों ही तरफ से काफी देर तक चलता रहा, छात्र जहां कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो वहीं उनके ही सामने उनके शिक्षक व प्राचार्य धरने पर बैठे हुए थे. छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के अध्यापक उनके मुताबिक सब्जेक्ट नहीं दे रहे हैं तो वही टीचरों का कहना था कि आए दिन संगठन के लोग गुंडागर्दी, अभद्रता करते हैं ऐसी स्थिति में वो काम नहीं कर पाएंगे. 


आमने-सामने आए छात्र और शिक्षक


कॉलेज में छात्र संगठन और शिक्षकों के अलग-अलग धरने देने की खबर मिलते ही अपर सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया. काफी देर तक हल ना निकलने पर छात्रों ने प्राचार्य के पुतले पर रुदन करते हुए उनका पुतला दहन भी कर दिया. जिसके बाद नाराज शिक्षकों ने भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. शिक्षक जब शिकायत दर्ज कराने थाने जाने लगे तो मौके पर बीजेपी के पूर्व विधायक संजीव राजा पहुंच गए और उन्होंने प्राचार्य सहित शिक्षकों को हड़काते हुए कहा कि तुम पर जो हो सकता है वह कर लो. उनके साथ आए लोगों ने प्राचार्य तक से धक्का-मुक्की की. अब बेचारे शिक्षक अभद्रता का शिकार होने के बाद शांत हो गए. 


जानिए क्या है मामला?


दरअसल अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में इन दिनों एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. इस कड़ी में एबीवीपी के कार्यकर्ता कॉलेज में छात्रों की समस्याओं को लेकर पहुंचे. उनका कहना था कि यहां पर जो शिक्षक है वह छात्रों को उनके मुताबिक सब्जेक्ट नहीं दे रहे और उनके जो अभिभावक हैं उनको भी कॉलेज में अंदर नहीं आने दे रहे. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज में हेल्प डेस्क लगाना चाहते थे लेकिन कॉलेज में एग्जाम भी चल रहे हैं इसको लेकर प्राचार्य और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने परिसर में हेल्प डेस्क लगाने से मना कर दिया और गेट के बाहर या किसी दूसरे जगह पर हेल्पडेस्क लगाने को कहा. इसी बात पर कार्यकर्ता बिफर गए और उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. 


छात्र संगठनों पर अभद्रता का आरोप


छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर अभद्रता का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की तो वहीं एबीवीपी के इस विरोध को देखते हुए कॉलेज के शिक्षक भी प्राचार्य अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए. शिक्षकों का कहना था कि आए दिन कॉलेज में विद्यार्थी परिषद या किसी भी संगठन के नाम पर लोग आते हैं और गुंडागर्दी करते हैं. इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कॉलेज में छात्रों की सहायता के लिए कई सारे टीचर मौजूद है और क्योंकि यहां परीक्षाएं भी चल रही हैं जिससे कार्य बाधित होगा.


सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे


कॉलेज परिसर में शिक्षकों और छात्रों के धरना प्रदर्शन की खबर मिलने के बाद अपर सिटी मजिस्ट्रेट यहां पहुंचा और उन्होंने दोनों पक्षों का समझाने की कोशिश की. लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे और उन्होंने प्राचार्य के पुतले पर रुदन करते हुए फूंक दिया, जिससे शिक्षकों में भी भारी नाराजगी देखने को मिली और उन्होंने भी पुलिस के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. वहीं जब छात्रों की अभद्रता के शिकार शिक्षक जब शिकायत करने थाने जाने लगे तो मौके पर बीजेपी के पूर्व विधायक संजीव राजा पहुंच गए और उन्होंने एबीवीपी का साथ देते हुए शिक्षकों के साथ अभद्रता की. 
UP Politics: यूपी में 'रम और व्हिस्की' से 'औरंगजेब' तक पहुंची सियासी लड़ाई, बीजेपी और सपा में मचा घमासान, जानिए वजह


विद्यार्थी परिषद ने लगाया ये आरोप
विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री चंद्रजीत यादव ने कहा कि ये शिक्षकों की विफलता है कि वो छात्रों की मांग को पूरा ना करने की वजह से धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने अपने हिसाब से नियम बनाए हैं जिसमें यूजीसी गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा है. हमारी चार मांगे थी कि जिन छात्रों का मेरिट के आधार पर चयन हुआ है उन्हें उनकी इच्छा मुताबिक सब्जेक्ट देना चाहिए लेकिन यूनिवर्सिटी मनमाने तरीके से सब्जेक्ट दे रही है. दूसरा ये कि जो बच्चे अभिभावकों के साथ आते है उन्हें अंदर सम्मान से बैठने की व्यवस्था हो.


ये भी पढ़ें- 


UP News: सीएम योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख