Aligarh Madrasa Survey: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों (Madrasa) को सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं ताकि उन मदरसों की सही स्थिति का जानकारी मिल सके कि उसमें किस तरह की मूलभूत सुविधाएं हैं और किस तरह की आवश्यकता है. इसको लेकर तमाम जिलों को निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद अलीगढ़ (Aligarh) में भी डीएम विक्रम सिंह (DM Vikram Singh) ने जनपद के सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए हैं.


मदरसों के सर्वे के लिए टीम का गठन


अलीगढ़ में मदरसों का सर्वे कराए जाने के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें संबंधित क्षेत्र के उप जिला अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामिल होंगे. 1 महीने में सर्वे टीम मदरसों का सर्वे पूरा करेगी और इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी. डीएम सर्वे के डाटा को शासन को उपलब्ध कराएंगे. 


सर्वे की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश है और निर्देशों के क्रम में जितने अपंजीकृत मदरसे चल रहे हैं. उनमें एक निर्धारित प्रारूप है. उस प्रारूप में इसकी जांच कराई जा रही है. सर्वे कराया जा रहा है कि बैठने का स्थान कितना है किस प्रकार की पढ़ाई वहां की जा रही है. कितने लोग पढ़ाने वाले हैं कितने बच्चे पंजीकृत हैं. इन बिंदुओं पर एक प्रारूप के साथ हमारे द्वारा जांच कराई जा रही है और जांच कराने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. शासन उसमें अग्रिम कार्रवाई करेगा कि नीतिगत रूप से उस पर निर्णय लेगा उसको क्या करना है उस पर सरकार निर्णय लेगा. 


ये भी पढ़ें-