UP News: अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी के विवाद में एक युवक ने अपने माता-पिता और भतीजी की हत्या कर खुद थाने पहुंच गया. दरअसल, विकास नगर के रहने वाले ओम प्रकाश जिला पंचायत में एडीओ के पद से रिटायर हुए थे. इनके दो लड़के रामेश्वर और सौरभ थे. सौरभ कोई काम नहीं करता था. मां बाप ने दोनों भाइयों के बीच बंटवारा किया जिससे वह ना खुश था. बंटवारे के विवाद के बीच सौरभ ने अपने पिता ओमप्रकाश, मां सोनवती और अपनी भतीजी फागुनी की हथौड़ी और ईंट से कुचल कर हत्या कर दी. मां-बाप की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि फागुनी को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर अलीगढ़ के एसएसपी, एसपी सिटी सहित तमाम पुलिस अमला पहुंच गया है.


पिता के पैसे नहीं देने पर कर दी हत्या
22 वर्षीय आरोपी सौरभ के अनुसार वह अपने पिता से कुछ काम होने के लिए लगातार पैसे मांग रहा था लेकिन पिता उसको पैसे नहीं दे रहे थे.  जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया. आरोपी ने बताया कि दो सालों से इन लोगों के खिलाफ गुस्सा था. जिसे आज उनकी हत्या करके निकाल दिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पिता से दो-तीन सालों से काम शुरू करने के लिए पैसे मांग रहा था. वह पैसे नहीं दे रहे थे. आरोपी ने बताया कि मैंने आज भी पैसे मांगे थे लेकिन उन्होंने नहीं दिए. जिसके बाद गुस्से में मैने उनकी हत्या कर दी. बता दें कि आरोपी ने पिता के अलावा मां और भतीजी की भी हथोड़े से मारकर हत्या कर दी है. 


Sultanpur Crime News: सुल्तानपुर में चेकिंग के लिए रोके जाने पर ट्रक चालक ने एआरटीओ के दो कर्मचारियों को कुचला, मौके पर हुई मौत


क्या कहा एसएसपी कलानिधि नैथानी ने?
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि विकास नगर का रहने वाला एक 22 साल का युवक आज देर शाम खुद ही थाने पर पहुंचा है. उसने बताया कि इसने ईट और हथौड़े से अपने माता पिता की हत्या कर दी है. उसके माता पिता रिटायर्ड कर्मचारी बताए जा रहे हैं. यह भी बताया गया है कि वह रिटायर्ड एडीओ पंचायत है. मामले की जांच की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि संपत्ति बंटवारे के विवाद में यह हत्या की गई है. मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.  


UP Politics News: सुभासपा नेता पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, कहा- मैं नहीं बीजेपी करे ओपी राजभर की चिंता