Aligarh Hospital Viral Video: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) से एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) की बदहाल तस्वीर सामने आई है. जहां अस्पताल के अंदर घुप अंधेरे के बीच टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर मरीज का इलाज करते हुए दिखाई दिए. ये घटना अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल (Aligarh District Hospital) की है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में महिला मरीज का इलाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अलीगढ़ के जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में महिला मरीज के इलाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिससे योगी सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के तमाम दावों की पोल खुल रही है. वीडियो में देखा गया कि महिला मरीज स्ट्रेचर पर लेटी हुई है और डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में उसका इलाज कर रहे हैं.
वायरल वीडियो पर सीएमओ ने दी सफाई
इस वीडियो के सामने आने के बाद सीएमओ नीरज त्यागी का बयान सामने आया है. सीएमओ साहब ने मामले पर सफाई देते हुए का कि मलखान सिंह अस्पताल में बिजली सप्लाई में कोई फॉल्ट हो गया था, जिससे कुछ समय के लिए बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई और इनवर्टर भी इसलिए काम नहीं कर रहा था, क्योंकि उसका प्लग लूज हो गया था. ऐसे में इनवर्टर का प्लग ठीक करने से पहले मरीज का इलाज करना जरुरी था, क्योंकि डॉक्टर के लिए मरीज को देखना पहली प्राथमिकता है.
वहीं जब सीएमओ नीरज त्यागी से ये पूछा गया कि पहले भी मोबाइल या टॉर्च की रोशनी में डॉक्टरों के इलाज के मामले सामने आए हैं, तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया कि इसके लिए आप लोगों का हमें सहयोग चाहिए, जिससे ऐसी जानकारियां समय-समय पर आप हमें दें. सीएमओ ने कहा कि अगर कोई इस तरह का आकस्मिक ब्रेक डाउन होता है, तो समय लगता है, लेकिन इन सब चीजों को दुरूस्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: आजम खान के गढ़ में फतह के बाद पीएम मोदी से मिले BJP विधायक आकाश सक्सेना, जानें क्या कहा?