Aligarh Murder: अलीगढ़ माता-पिता के बीच में हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करना बेटी को भारी पड़ गया. पिता ने अपनी 19 साल की बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के मामा की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या
ये घटना मडराक क्षेत्र के गांव आबूपुर की है जहां रहने वाले निवासी शीलेंद्र कुमार जादौन उर्फ कल्लन खेती बाड़ी का काम करता है. परिवार में पत्नी अर्चना, 19 वर्षीय बेटी शालिनी व छोटा बेटा है. शीलेंद्र को शराब पीने की लत है. ऐसे में अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा और मारपीट होती थी. मंगलवार रात को भी उसका पत्नी से झगड़ा हुआ. इस पर शीलेंद्र ने अर्चना से मारपीट कर दी. जब बेटी शालिनी बीच बचाव में आई तो पिता ने गुस्से में बेटी को भी मारा और फिर तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
बेटी को गोली मारने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. इघर युवती के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतका के मामा की तहरीर पर आरोपी पिता और उसके सहयोगी राजकुमार के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एसपी देहात आशुतोष मिश्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी, घटना के बाद तत्काल पुलिस को मौके पर भेज दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेज दिया है. मृतक बच्ची के मामा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बहुत जल्द फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून हुआ सख्त, 10 साल की सजा का प्रावधान, लगेगी 'लव जिहाद' पर रोक