UP News: अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर से अनुसूचित बेटियों की बारात पर मुस्लिम बस्ती में अंडे फेंकने का मामला सामने आया है. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत पर थाना टप्पल पुलिस द्वारा धारा 504, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक बार फिर इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. दरअसल, इस गांव में पिछले वर्ष भी हिंदू बेटियों की बारात पर मस्जिद के सामने हमला करने का मामला सामने आया था.
अंडे फेंकने के बाद बारात में मची अफरा तफरी
दरअसल, टप्पल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में गुरुवार रात्रि करीब 10 बजे धर्म सिंह पुत्र मीहीलाल की दो बेटियों की बारात गौतमबुद्ध नगर के जिले के गांव अछेजा दनकौर और खेल्ली भाव गांव से आई थी. गांव में चढ़त के दौरान बारात जैसे ही मुस्लिम बस्ती में पहुंची तभी बारातियों पर अंडे फेंकने शुरू हो गए. इसमें कई बारातियों के साथ गांव के लोगों के कपड़े खराब हो गए. इससे बारात में अफरा तफरी मच गई. हालांकि अंडों के हमले में दूल्हा बाल-बाल बच गए.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना के वक्त कुछ घरों में तलाशी ली गई लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं तत्काल घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर देर रात्रि मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगों के घटना के संबंध में पूछताछ की. वहीं शिकायतकर्ता राजवीर सिंह ने घटना के संबंध में गांव के ही आरोपी अंसार पुत्र फतेह मोहम्मद, शाहरुख पुत्र बशीर, अमजद पुत्र संदल और सऊआ पुत्र उस्मान के खिलाफ शुक्रवार सुबह को ही टप्पल थाने में लिखित शिकायत दे दी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर किया. लड़कियों के भाई अमित ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो हम घरों पर ताला लगाने के लिए विवश होंगे. मुस्लिम समुदाय के लोग हमें फिर से निशाना बना रहे हैं. वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर गांव का माहौल खराब करना चाहते हैं.
क्या कहा एसएसपी ने?
बता दें कि पिछले वर्ष इसी गांव में दो हिंदू बेटियों की बारात पर मस्जिद के सामने मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारात चढ़त का विरोध करते हुए उस पर हमला कर दिया था. इस घटना से नाराज हिंदुओं ने अपने मकान पर लिख दिया था 'यह मकान बिकाऊ है'. अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि नूरपुर गांव है देहात क्षेत्र का, यहां पर एक खबर आई थी कि एक व्यक्ति की बारात गुजर रही थी उसमें अंडा लगा है. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंच गई थी. बारात सकुशल संपन्न हुई. मौके पर पूर्ण शांति और बारात सकुशल संपन्न करने के बाद जो तहरीर प्रस्तुत की गई है उसमें कल ही f.i.r. पंजीकृत कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज आदि देखे जा रहे हैं सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है. वादी पक्ष से हम लोगों ने बात की है. मौके पर पूर्ण शांति है.