Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में तीन तलाक (Triple Talaq) का मामला सामने आया है जहां सऊदी अरब (Saudi Arab) में इंजीनियर पति ने व्हाट्सएप पर पत्नी को तीन बार तलाक भेज दिया. पीड़ित महिला ने इस मामले में एसएसपी (SSP) को लिखित शिकायत दी है. जिसके बाद पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. मथुरा (Mathura) की रहने वाली पीड़िता की तीन साल पहले सिविल लाइन थाना इलाके के जमालपुर में मुस्लिम रीति रिवाजों से शादी हुई थी. महिला ने गर्भपात का भी आरोप लगाया.
व्हाट्स एप पर भेजा तीन तलाक
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी ऑफिस पर अपनी फरियाद लेकर पहुंची पीड़िता ने बताया कि साल 2018 में उनकी शादी बड़े धूमधाम से मुस्लिम रीति रिवाज रिवाज के साथ जमालपुर के इंजीनियर राशिद के साथ हुई थी. जो सऊदी अरब में इंजीनियर हैं. मेरे पति ने व्हाट्सएप पर तीन बार तलाक लिखकर भेज दिया है. महिला ने आरोप लगाया कि शादी के 15 दिन बाद पति मुझे सऊदी अरब ले गए थे और अपने साथ रखा. प्रेग्नेंट होने पर पति मुझे अलीगढ़ लेकर वापस आ गए, इस दौरान सास ने दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया. जब वो दूसरी बार गर्भवती हुई इसके बाद भी पति ने उसका गर्भपात करा दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया.
पीड़िता ने कहा उसे घर से बाहर निकालने के बाद उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया और अब पति ने सऊदी अरब से ही व्हाट्सएप पर ट्रिपल तलाक भेज दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को पीड़ित महिला ने एसएसपी कलानिधि नैथानी से न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी ने तत्काल थाना अध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. महिला ने कहा कि वो चाहती है कि उसके पति के खिलाफ हिन्दुस्तान के कानून के तहत कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले पर सीओ सिटी अशोक कुमार ने कहा कि थाना देहली गेट के मोहल्ला शाह जमाल की एक महिला द्वारा अपने पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने तथा पति और उसके परिवार जनों द्वारा दहेज को लेकर उत्पीड़न किए जाने के संबंध में तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर थाना देहली गेट में उचित धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है. वैधानिक कार्रवाई प्रचलित हैं.
ये भी पढ़ें- PM Modi in Kedarnath: पहाड़ी कपड़ों में बाबा केदार के दर पर पीएम मोदी, तस्वीरों में सिर पर नजर आई हिमाचली टोपी