Aligarh News: महंगाई और कम बारिश के बीच किसानों ने पंपिंग सेट चलाने के लिए निकाली नई तरकीब, हो रहा हजारों का लाभ
अलीगढ़ के किसानों ने महंगाई और सूखे के बीच नए तकनीक का विकास किया है. जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर से पंपिंग सेट चला रहे हैं. किसानों का कहना है कि इससे इंजन पानी अधिक फेकता है.
UP News: अलीगढ़ में सूखे और महंगाई की मार झेल रहे किसानों ने एक नई तकनीक विकसित कर ली है. घरेलू गैस से पंपिंग सेट चलाकर किसान डीजल की बचत कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि एक सिलेंडर में करीब 60 घंटे सिंचाई होती है. इस दौरान तीन हजार रुपए तक का फायदा किसानों को हो रहा है. कहा जाता है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है. इसी फार्मूले को ध्यान में रखकर क्षेत्रीय किसानों ने कुकिंग गैस से पंपिंग सेट चलाने शुरू कर दिए हैं. यहां के कई किसान अपने लिस्टर इंजनों को रसोई गैस से चला रहे हैं.
एक सिलेंडर से पांच दिन चलता है पंपिंग सेट
किसानों ने बताया कि इंजन के एयर क्लीनर के माध्यम से गैस दी जाती है. जिससे इंजन खूब पानी फेंकता है. एक सिलेंडर से लिस्टर इंजन पूरे पांच दिन यानी साठ घंटे तक चलता है. इस दौरान इंजन की स्टार्टिंग डीजल से होती है. 12 घंटे में सिर्फ दो लीटर डीजल की खपत होती है. पांच दिन में 950 रुपए का 10 लीटर डीजल और 1050 रुपए का घरेलू सिलेंडर का कुल खर्च दो हजार रुपए आता है. अगर 60 घंटे डीजल से यही इंजन चलाया जाए तो 60 लीटर डीजल का खर्च आएगा और इसकी कीमत 5500 रुपए बनती है. इसलिए किसानों को तीन हजार तक की बचत हो रही है.
UP Politics : RLD को मजबूत करने में जुटे जयंत चौधरी, Agnipath के विरोध में अमरोहा में आज होगी युवा पंचायत
नहीं पड़ती है महंगे उपकरण की जरुरत
इस तकनीक में खास बात यह है कि सिलेंडर से इंजन चलाने के लिए अलग से कोई महंगा उपकरण की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर कुछ नुकसान है तो कुकिंग गैस की किल्लत बढ़ सकती है. किसानों ने बताया कि धान की फसल का मौसम है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की जमकर कटौती की जा रही है. सिंचाई करने के लिए गंगा नहर में भरपूर मात्रा में पानी नहीं आ रहा है. बरसात भी नहीं हो रही है. जिसके कारण यह नई तकनीक अपनाई जा रही है. इससे हमें पहले से अधिक लाभ हो रहा है.
Muzaffarnagar Crime News: रतनपुरी पुलिस ने किया उर्मिला हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार