UP News: अलीगढ़ में रविवार को हिंदू महासभा के मुख्यालय आजाद भवन पर कार्यकर्ताओं ने खून से राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है. जिसमें जुमे की नमाज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई. इस दौरान हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ पूजा शकुन पांडे उर्फ महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती और राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे मौजूद थे. इस दौरान दीवारों पर विवादित स्लोगन भी लिखकर कार्यकर्ताओं ने चिपकाए हुए थे. 


क्या कहा हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव ने?
हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ पूजा शकुन पांडे उर्फ महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि राष्ट्रपति महोदय को हमनें अपने खून से पत्र लिखा है. गत दो दिन पहले जो कानपुर में घटनाक्रम हुआ उसे हमारे हृदय को जीर्ण क्षीण कर दिया. यह उनकी नियमावली बन चुकी है. जुम्मे के दिन इन्होंने आतंकवादी दिवस बना दिया है. उन्होंने आगे कहा कि इबादत के नाम पर भीड़ एकत्रित करना और दूसरे धर्म पर हमला करना यह इनकी कार्यशैली बन चुकी है. हमने कुछ घटनाक्रम को लिखा है. 


Amethi News: अमेठी के जगदीशपुर को बनाया जाए तहसील, बीजेपी विधायक सुरेश पासी ने की मांग


आजादी के पहले से लेकर आजादी के बाद तक ऐसे सैकड़ों घटनाक्रम है जो जुमे की नमाज के बाद हुए हैं. ऐसे में हमने महामहिम को पत्र लिखकर सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. वहीं हमने यह भी मांग की है कि ऐसी मस्जिदों में इबादत के बाद ऐसे घटनाक्रम होते हैं जहां पर ऐसी बयान देने के बाद दंगे होते हैं. ऐसी मस्जिदों को ध्वस्त करा दिया जाए. छोटी मस्जिदों में 10 और बड़ी मस्जिदों में 25 से ऊपर लोगों को अनुमति नहीं दी जाए. यानी सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध लगा दिया जाए.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे मौलाना ऐसे मुफ़्ती या कोई भी व्यक्ति जो जुम्मे के दिन इबादत के नाम पर एकत्र होकर ऐसे भड़काऊ भाषण देता है या लोगों को भड़काता है उस व्यक्ति पर तुरंत NSA लगा कर कार्यवाही की जाए. मस्जिदों पर जहां पर ऐसी तकरीर दी जाती है ऐसी मस्जिदों को तत्काल बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाए.


क्या कहा अपर सिटी मजिस्ट्रेट ने?
अपर सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा उन्होंने अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया है. जो राष्ट्रपति के लिए है. इसे आवश्यक कार्रवाई हेतु पहुंचा दिया जाएगा.


Auraiya News: तालाब की खुदाई करते वक्त मजदूरों को मिली प्राचीन मूर्ति, पुरातत्व विभाग को दी गई जानकारी