Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में स्कूल में हिंदी (Hindi) नहीं पढ़ाने के सवाल पर बच्ची को निकाल दिया गया. ये मामला यहां से इस्लामिक मिशन स्कूल (Islamic MIssion School) का है. बच्ची के पिता आमिर का आरोप है कि जब उन्होंने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि हिन्दी में क्यों नहीं पढ़ाया जाता है तो स्कूल प्रशासन ने नर्सरी क्लास की बच्ची को स्कूल से ही निकाल दिया. जिसके पीड़ित माता-पिता ने डीएम कार्यालय (DM Office) में न्याय की गुहार लगाई है. वहीं डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच बीएसए को सौंप दी है. 


हिंदी पढ़ाने के सवाल पर बच्ची को निकाला


दरअसल अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के पंजीपुर गांव निवासी मोहम्मद आमिर ने बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी अक्सा का नज़दीकी इस्लामिक मिशन स्कूल में क्लास नर्सरी 2022-2023 में दाखिला कराया था. कुछ महीने बीत जाने के बाद भी बेटी अक्सा को हिंदी ठीक से लिखनी नहीं आई. तो वह अपनी बेटी व पत्नी के साथ स्कूल पहुंचा और वहां स्कूल में हिंदी न पढ़ाये जाने के संबंध शिकायत की. जब उन्होंने स्कूल प्रशासन से हिन्दी को लेकर सवाल किया तो स्कूल में उनके साथ बदसलूकी की गई और बच्ची को भी स्कूल से निकाल दिया गया. 


Bareilly News: एसएसपी दफ्तर में दारोगा को देखते ही फूटा महिला का गुस्सा, सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा


स्कूल में राष्ट्रगान भी नहीं होता


पीड़ित परिवार ने जब इसकी शिकायत की तो उन पर फैसला करने का दबाव बनाया जाने लगा. पिता मोहम्मद आमिर का आरोप है कि स्कूल में राष्ट्रगान भी नहीं होता है. बच्ची अक्सा का कहना है कि वो हिन्दी में पढ़ना चाहती है. लेकिन इस्लामिक मिशन स्कूल में सिर्फ उर्दू ही पढ़ाई जाती है. परिवार ने अब इस मामले में डीएम से न्याय की गुहार लगाई है जिसके बाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले की जांच बीएसए को सौंप दी है. 


डीएम ने बीएसए को सौंपी जांच


इस पूरे प्रकरण पर बीएसए सत्येंद्र कुमार ढाका ने बताया है कि इस मामले में क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपते हुए टीम गठित कर दी है. जांच के आधार पर अग्रिम आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं जब इस मुद्दे पर जब इस्लामिक मिशन स्कूल के मैनेजर डॉ. कौनैन कौसर से बात की गई तो उन्होंने बच्ची को हिंदी न पढ़ाये जाने की बात कबूल करते हुए अपनी सफाई पेश की है. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा बीजेपी पार्षद के घर से मिला, अखिलेश यादव ने कसा तंज