Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) के नवसृजित नगर पंचायत मडराक में एक वार्ड (Ward) का नाम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे स्वर्गीय कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के नाम पर होगा. इस वार्ड का नाम कल्याण नगर (Kalyan Nagar) रखा जाएगा. इससे संबंधित प्रस्ताव नगर विकास की तरफ से जिला प्रशासन को मिल गया है. जिला प्रशासन जल्द ही वार्ड का नाम कल्याण सिंह के नाम पर कर सकता है इसके लिए तैयारियां चल रही है. इस क्षेत्र का नाम कल्याण नगर रखे जाने से स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी देखने को मिल रही है.
कल्याण सिंह के नाम पर होगा नया वार्ड
दरअसल नगरीय निकाय में महापुरुषों के नाम से भी वार्ड के नाम पर रखे गए हैं. मडराक नगर पंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम से भी एक वार्ड का नाम रखा जा रहा है. इस का नाम कल्याण नगर होगा. जिले में अब तक कुल 19 नगरीय निकाय हैं. इसमें नगर निगम दो नगर पालिका व 16 नगर पंचायत शामिल है. इनमें सात नगर पंचायत पिछले डेढ़ साल में गठित हुई है. कल्याण सिंह के नाम से वार्ड बनने से लोगों में भी खुशी है.
जिलाधिकारी ने नए नाम को लेकर कही ये बात
अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी प्रशासन डीपी पाल ने बताया कि नव गठित नगर पंचायत मडराक है इसमें वार्डों का परिसीमन हुआ है. जिसमें एक वार्ड को कल्याण सिंह नगर बनाए जाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. इसका परीक्षण किया जा रहा है. उसके बाद उसका अंतिम रूप दिया जाएगा. इस मामले में पूरी तैयारी है प्रस्ताव आ गए हैं. जनसंख्या के अनुसार जो बनाया जाता है वार्ड वह बन रहा है.
ये भी पढ़ें-