AMU Video Viral: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गुरुवार को गणतंत्र दिवस का समारोह चल रहा था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर (Tariq mansoor) , रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (Md Imran), प्रो वाइस चांसलर मोहम्मद गुलरेज (Md Gulrej) सहित प्रोफेसर, नॉन टीचिंग स्टाफ, स्टूडेंट समेत अन्य मौजूद थे. एनसीसी के कैडेट्स भी कार्यक्रम में शामिल थे. कार्यक्रम की समाप्ति के समय एक एनसीसी कैडेट अन्य लोगों से जबरदस्त नारे लगवाने लगा. इसी बीच उसने धार्मिक नारे भी लगवाने शुरू कर दिये. इस पर वहां मौजूद दूसरे कैडेट ने उसे रोका. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


बीजेपी नेता ने पुलिस और एसएसपी को किया ट्वीट
बीजेपी के स्थानीय नेता निशित शर्मा ने इसकी शिकायत करते हुए अलीगढ़ पुलिस और एसएसपी को ट्वीट भी किया है. मामला जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन के संज्ञान में आया तो उसने इसकी जांच कराने की बात कही है. बीजेपी नेता निशित शर्मा ने बताया कि अभी एक वीडियो प्राप्त हुआ है. एएमयू कैंपस के अंदर जिस कार्यक्रम में वाइस चांसलर स्वयं उपस्थित थे, गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम चल रहा था, उस कार्यक्रम में छात्रों के समूह ने धार्मिक नारे लगाए. यह एक जंग का नारा है, धार्मिक नारा है और कहीं न कहीं रेडिकल सोच को प्रदर्शित करता है। 


उठाया सवाल, नारे से क्या संदेश देना चाहती है यूनिवर्सिटी
बीजेपी नेता ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे अवसर पर इस तरह के नारे लगवाने का क्या मतलब है. उन छात्रों के बीच एक सोच काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के नारे लगावाकर यूनिवर्सिटी क्या संदेश देना चाहती है. जहां पूरा भारत एकजुट होकर भारत के संविधान को नमन कर रहा है, वहां ये अलगाववादी तबके इस प्रकार के संदेश देकर देश में विघ्न पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये नारे एक अलगाववादी सोच को दर्शा रहे हैं. इस वीडियो को मैं पुलिस प्रशासन को सौंप कर इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं. उन्होंने कहा कि इस वीडियो की गहन जांच तो हो ही, छात्रों का समूह जो नारे लगा रहा था उसकी भी जांच की जाए. यह राष्ट्र विरोधी और अलगाववाद का विषय है.


शरारती लड़के का काम है नारे लगाना: प्रॉक्टर
मामले को लेकर एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि हमारा कार्यक्रम खत्म हो चुका था. यहां से लड़के बाहर निकल रहे थे. मेन एग्जिट गेट के पास कुछ लड़के खड़े थे. उनमें से ही किसी एक लड़के ने नारे लगाये, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर आपत्ति भी जता रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी जांच का आदेश दे दिया है. जांच के बाद आरोपी लड़के की पहचान कर उसके खिलाफ कानून के हिसाब से जरूरी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एएमयू में सभी राष्ट्रीय त्योहार मनाये जाते हैं, लेकिन आज तक ऐसा किसी ने नहीं किया. यह किसी शरारती लड़के का काम है. एएमयू ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि नारे लगाने वाला लड़का वीडियो में दिख रहा है. उसकी पहचान भी कर ली जाएगाी. इसके बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.


यूनिवर्सिटी करेगी कार्रवाई: सिटी एसपी
इस मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत का कहना है कि एएमयू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एनसीसी के छात्र नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो यूनिवर्सिटी और उसमें पढ़ने वाले छात्रों से संबंधित है. इस बारे में यूनिवर्सिटी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कह दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: UP Politics: 'मुलायम सिंह यादव का किया गया अपमान', स्वामी प्रसाद मौर्य का फिर चौंकाने वाला दावा