Aligarh News: एकतरफा प्यार में छात्रा पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, लोगों ने ऐसे बचाई जान
Aligarh News: अलीगढ़ के क्वार्सी इलाके में देर रात झारखंड के दुमका की तरह एक युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
Aligarh News: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में नाबालिग लड़की को जलाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अलीगढ़ (Aligarh) में भी देर रात ऐसा ही हादसा होने से बच गया. यहां के क्वार्सी इलाके में देर रात काम करके लौट रही एक युवती पर पड़ोसी युवक ने पेट्रोल (Petrol) फेंककर जलाने की कोशिश की. युवती की किस्मत अच्छी थी कि उसके शोर मचाने पर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस (Aligarh Police) ने छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए दीनदयाल अस्पताल भेजा है. आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. पीड़िता ग्यारहवीं क्लास की छात्रा बताई जा रही है.
युवती पर पेट्रोल फेंककर जलाने की कोशिश
खबर के मुताबिक क्वार्सी थाना क्षेत्र के किशनपुर में दलित परिवार की 18 साल की लड़की इंटर कॉलेज में पढ़ाई के साथ रामघाट रोड पर एक दुकान में नौकरी भी करती है. लड़की के पड़ोस में रहने वाला कौशल कुमार नाम का युवक अक्सर छेड़छाड़ किया करता था और उससे दोस्ती करना चाहता था. सोमवार देर रात जब लड़की दुकान में ड्यूटी खत्म करके घर लौट रही थी तभी एडीए से पहले युवक ने उसे घेर लिया और उस पर अभद्र टिप्पणी की. लड़की ने जब उसे पलटकर गाली दी तो युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद लड़की पास की दुकान से मिर्ची पाउडर लाई और युवक के मुंह पर फेंक दिया.
विवाद के बाद लड़की पर फेंका पेट्रोल
आरोपी कौशल फिर भी नहीं माना और कुछ ही मिनटों में उसका पीछा करते हुए बाइक से अपने एक और साथी के साथ आया और एडीए फेस टू में किशनपुर को जाने वाले रास्ते में लड़की को अकेला देखते ही बोतल से पेट्रोल छिड़क दिया. लड़की को जैसे ही पेट्रोल की गंध आई वो चीखती हुई खुद को बचाने के लिए दौड़ने लगी. इससे पहले कि युवक कुछ कर पाता, लड़की की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए. जिसके बाद आरोपी अपने दोस्त के साथ वहां से फरार हो गया.
पीड़िता के पिता ने कही ये बात
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी अपनी दुकान से अपना काम खत्म करके आ रही थी. जिसके बाद लड़के ने उससे बदसलूकी की. आरोपी युवक भी किशनपुर में ही रहता है. वो अक्सर उनकी बेटी से छेड़खानी करता था तो बेटी ने उसपर मिर्च डाल दी थी. इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने उस पर पेट्रोल छिड़क दिया.
UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा बीजेपी पार्षद के घर से मिला, अखिलेश यादव ने कसा तंज
आरोपी युवक गिरफ्तार
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि रात करीब दस बजे 112 को सूचना मिली कि थाना क्वार्सी में एक लड़की पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया है. मौके पर पुलिस पहुंची तो तफ्तीश से जानकारी मिली ये दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और आज किसी बात को लेकर पीड़िता और आरोपी में विवाद हो गया था. जिसके बाद आरोपी ने उसपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को अस्पताल मेडिकल के लिए भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक लड़की को किसी तरह की चोट नहीं लगी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-