Aligarh: 'बाइकर्स गैंग' के बदमाशों ने तीन युवकों पर बरसाई गोलियां, दो घायल, एक की हालत गंभीर
Aligarh Firing: एएमयू का पूर्व छात्र कुशाग्र शर्मा अपने दो दोस्तों के साथ सेंटर पॉइंट घूमने गया था, जहां उसका कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया. जिसके बाद उन्होंने तीनों युवकों पर फायरिंग कर दी.
Aligarh Firing: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में मंगलवार देर रात रंगबाजी के कुछ अपराधी किस्म के युवकों ने तीन लड़कों पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी जिसमें दो घायल हो गए. इनमें से एक युवक के सीने में गोली लगी है जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है. ये घटना क्वारसी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे की है. घायल युवकों को मेडिकल (Medical College) में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल देर रात पत्रकार कमल शर्मा के बेटे और एएमयू के पूर्व छात्र कुशाग्र शर्मा अपने दो दोस्त शिवांग और शुभम के साथ सेंटर पॉइंट क्षेत्र में घूमने गए थे. यहां किसी बात को लेकर उनकी कुछ युवकों से विवाद हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया. इसके बाद कुशाग्र जब दोस्तों के साथ रामघाट रोड पर पहुंचा तो वहां दूसरे पक्ष के लोग आ गए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में कुशाग्र के सीने में गोली लग गई जबकि उसे दोस्त शुभम के पैर में गोली लगी. शुभम अलीगढ़ के बड़े मिठाई कारोबारी राजीव जलाली का बेटा है.
इस घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. आरोपियों का संबंध बाइकर्स गैंग से बताया जा रहा है. इस घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद तत्काल घायलों को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया जहां कुशाग्र की हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस को रात में सूचना मिली थी दो लड़के मेडिकल में घायल अवस्था में आए हैं. उनकी गन शॉट इंजरी है. इसके बाद तत्काल टीम मौके पर रवाना हुई. पूछताछ में पता चला कि आरोपी लड़के कार से आए थे जिसके बाद उन्होंने फायरिंग की. फायरिंग में दो युवक घायल हुए हैं. इनमें से एक हालत गंभीर है दूसरा खतरे से बाहर से है. आरोपियों की तस्दीक की जा रही है. इसमें दो के नाम सामने आए हैं.
इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं सीसीटीवी कैमरा इत्यादि देखे जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP Madarsa Survey: 'गैर सरकारी मदरसे बोझ नहीं बनना चाहते, तो सरकार का दखल क्यों?' मायावती ने सर्वे पर उठाया सवाल