UP News: अलीगढ़ (Aligarh) के कौड़ियागंज कस्बे के बाजार की सड़क (Road Construction) बनने के अगले ही दिन जगह-जगह उखड़ने लगी. लोगों ने सड़क की बदहाली देखे तो नगर पंचायत पर भ्रष्टाचार (Corruption) करने के आरोप लगाने लगे. यहां के दुकानदारों ने मांग की कि अगर सड़क दोबारा नहीं बनाई गई तो वे बाजार बंद कर देंगे. लोगों की नाराजगी की खबर पर मौके पर एग्जिक्यूटिव इंजीनियर और ठेकेदार पहुंचे. इस दौरान उनकी स्थानीय लोगों की जमकर नोंकझोंक हुई. 


15 साल बाद बनी थी सड़क


स्थानीय लोगों ने बताया कि 15 साल में पहली बार यहां सड़क बनी और उखड़नी भी शुरू हो गई. रात में बनी सड़क अगली सुबह उखड़नी शुरू हो गई. जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि अगर सड़क दोबारा नहीं बनाई गई तो बाजार को बंद कर दिया जाएगा. उनका कहना है कि कई सालों से यहां सड़क निर्माण नहीं हुआ और अब जब सड़क बनाई गई तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.


जांच के बाद होगी ठेकेदार पर कार्रवाई


नगर पंचायत अधिकारी रजनीश शर्मा से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण काम अभी चल रहा है जो कि पूरा नहीं हुआ है. पूरा होने के बाद उसकी पूरी तरीके से जांच कराई जाएगी. अधिकारी मौके पर जांच के लिए जाएंगे. जांच होने के बाद ही ठेकेदार को पेमेंट किया जाएगा. जब तक सड़क निर्माण कार्य पूरी तरीके से नहीं होता, तब तक उसकी जिम्मेदारी ठेकेदार की ही रहेगी. अगर निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें - Basti News: बीजेपी नेता की बहू की छत की कुंडी से लटकती मिली लाश, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप