AMU Protest: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विमेंस कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव में वर्ष 2018 में प्रयागराज की आफरीन फातिमा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी. आफरीन ने एएमयू से ग्रेजुएशन किया. आफरीन फातिमा उसके बाद जेएनयू चली गई थी. आफरीन के पिता जावेद मोहम्मद उर्फ पंप प्रयागराज में फैलाई गई हिंसा का मास्टरमाइंड है. उपद्रव के आरोप में जावेद के प्रयागराज स्थित आवास को भी सरकार की तरफ से तोड़ दिया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आज आफरीन फातिमा के प्रयागराज स्थित आवास को तोड़े जाने के विरोध में छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की.


राष्ट्रपति से नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग
छात्र नेता जैद ने कहा कि पूर्व स्टूडेंट का यहां पर ग्रेजुएशन कंप्लीट हुआ है और वह विमेंस कॉलेज की प्रेसिडेंट भी रही थीं. आफरीन फातिमा के घर को जमींदोज कर दिया गया है. आज के अंदर हिंदुस्तान में ना कोर्ट है ना कोई जज है ना वकील है सब सरकार हो गई है. हम इसका पुरजोर मजम्मत करते हैं और इसका विरोध करने आए हैं. रविवार यानी आज सरकार ने बहुत गलत किया है और हम लोग यह चाहते हैं कि उसके घर में जो बर्बाद हुआ है सरकार उसको वापस करें. मेरा सवाल यह है कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है. जो औरत है उसकी वजह से पूरे हिंदुस्तान का माहौल खराब हो रहा है. हमारे नबी की शान में गुस्ताखी कर रही है और उसको ही शह दी जा रही है. कल दो मासूम बच्चियों की हत्या हुई है उसकी जिम्मेदार नूपुर शर्मा है. उसको गिरफ्तार करें उसको सजा दे. उसके बाद ही हिंदुस्तान में माहौल कंट्रोल होगा. सबसे बड़ी आरोपी नूपुर शर्मा है और सरकार उसको शह दे रही है. जो सबको दिख रहा है. हमारा राष्ट्रपति से अपील है उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार कराएं. हिंदुस्तान को पूरी दुनिया को देख रही है कि यह बदले की भावना है. 


Prayagraj Violence: मुख्य आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, प्रयागराज से 91 उपद्रवी गिरफ्तार, CM योगी का एक्शन जारी


क्या कहा प्रॉक्टर वसीम अहमद ने?
AMU के प्रॉक्टर वसीम अहमद ने बताया कि अभी लड़कों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला है डक पॉइंट से लेकर बाबे सैयद तक और जो अभी यूपी सरकार ने इलाहाबाद और दूसरी जगह पर कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है उस कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने प्रोटेस्ट मार्च निकाला है. कोई मेमोरेंडम नहीं दिया है. बस सिर्फ लड़के बाबे सैयद गेट तक आये और वहां से चले गए.


Auraiya News: डीएम ने हादसे में घायल भाई-बहन को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, वीडियो वायरल