Aligarh News: अलीगढ़ में एक युवक ने पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक की मां का आरोप है कि थाने के एसएचओ और एक दारोगा ने एक महिला के कहने पर उनके बेटे पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया और उसके साथ मारपीट करते हुए हवालात में बंद कर दिया. जब मां उससे मिलने थाने पहुंची तो उनके साथ भी गाली-गलौज की गई और जातिसूच शब्द कहे गए. जिससे आहत होकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली. युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने शव को दिल्ली गेट पर रखकर जाम लगा दिया.
ये मामला थाना दिल्ली गेट क्षेत्र अंतर्गत गोविंद नगर का है. युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने शव को पहले खैर रोड पर रखकर जाम लगा दिया, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शव को रिक्शे में ले जाकर दिल्ली गेट पर रख दिया और नारेबाजी करने लगे. लोगों की मांग है कि मामले में आरोपी इंस्पेक्टर और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिसके बाद पुलिस के तमाम प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए लेकिन लोग नहीं माने. वहीं मामला बढ़ते देख तमाम राजनीतिक पार्टियों के लोग भी इकट्ठा होना शुरू हो गए. सत्ताधारी बीजेपी के लोग अंदर बैठकर अधिकारियों के साथ बात कर रहे थे तो वहीं अन्य दलों के लोग अपने हिसाब से बाहर प्रदर्शन में शामिल हुए.
मां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल मृतक की मां का आरोप है कि इलाके में रहने वाली गुलाबो देवी नाम की महिला पश्चिम बंगाल से युवतियों को लाकर बेचने का धंधा करती है. उसने एक पोतिमा देवी नाम की लड़की से उसके बेटे की शादी कराई थी. 26 मई 2022 को गुलाबो देवी की बेटी की शादी में उसके बेटे रवि कुमार की पत्नी पोतिमा देवी गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी. बेटा जब उसे लेने गया तो गुलाबो ने कहा कि वो दो दिन पहले ही घर चली गई. इसके बाद गुलाबो ने पुलिस के साथ मिलकर बेटे रवि कुमार के खिलाफ पोतिमा देवी को गायब करने की शिकायत दर्ज करा दी.
मृतक की मां ने बताया कि शिकायत के बाद से ही पुलिस लगातार उनके बेटे को परेशान कर रही थी. 2 दिन पहले भी पुलिस वाले उसे थाने ले गए और पिटाई की. जब वो अपने बेटे को छुड़ाने गई तो उसे भी गालियां दी. इससे आहत होकर उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली. मृतक की बहन सुनीता का कहना है कि गुलाबो के दबाव में पुलिस वाले लगातार उसको मारने की धमकी दे रहे थे.
चौकी इंचार्ज और दारोगा लाइनहाजिर
एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में लापरवाही को देखते हुए संबंधित चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी को लेकर लोगों ने विरोध जताया था. इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच की जा रही है. उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही एक महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Madarsa Survey: 'गैर सरकारी मदरसे बोझ नहीं बनना चाहते, तो सरकार का दखल क्यों?' मायावती ने सर्वे पर उठाया सवाल