Etawah: आवारा गायों को 31 मार्च तक गोशालाओं में पहुंचाने का लक्ष्य, नोडल अधिकारी ने लिया जायजा
इटावा डीएम अवनीश कुमार राय ने बताया कि जनपद में 74 गौशालाएं हैं. सबसे बड़ी बसरेहर ब्लॉक की परोली रामायन गौशाला है. इसमें 450 से अधिक गोवंश है. पूरी जनपद में 10 हजार 300 से अधिक गोवंश हैं.
31 मार्च तक आवारा जानवरों को गोशालाओं तक पहुंचाने के आदेश और कड़ाके की सर्दी के बीच गोशालाओं में ठंड से गायों के बचाव के इंतजाम का निरीक्षण करने लखनऊ से इटावा पहुंचे विशेष सचिव नगर विकास अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को गौशालाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों को कई आदेश भी दिये. उन्होंने कहा कि आवारा गायों को हर हाल में 31 मार्च तक गोशालाओं में पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.
गोवंश को खुला न छोड़ें लोग : डीएम
इटावा के डीएम अवनीश राय के अनुसार, जिले में 74 गौशालाएं हैं. इनमें 10 हजार से ज्यादा निराश्रित गोवंश मौजूद है. शासन के आदेश के बाद सभी आवारा गोवंश को गोशालाओं तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से भी अपने गोवंश को खुला नहीं छोड़ने की अपील की है.
दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं जिले के नोडल अधिकारी
इटावा जिले के नोडल अधिकारी और विशेष सचिव नगर विकास अमित कुमार सिंह दो दिवसीय दौरे पर इटावा पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने जसवंतनगर ब्लाक के जैनपुर नागर गौशाला की हकीकत जानी. वहां के कर्मचारियों को गौशाला में गोवंश को सर्दी से बचाव को लेकर विशेष हिदायत दी. उन्होंने इलाके में घूम रहे आवारा गोवंश को हर हाल में गौशालाओं तक लाने के निर्देश दिए. बताते चलें प्रदेश में आवारा गोवंश को लेकर किसान बेहद परेशान हैं. आवारा गोवंश के चलते विपक्ष भी बराबर सरकार को घेरे हुए हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक आवारा गोवंश को गौशालाओं तक हर हाल में पहुंचाने के निर्देश दिए हुए हैं.
गोवंश का विशेष ध्यान रखने का है आदेश
इटावा पहुंचे जिले के नोडल अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सरकार का स्पष्ट आदेश है कि गाइडलाइन का पालन करते हुए गौशाला में आश्रित गोवंश को सुरक्षित रखा जाए. सर्दी के मौसम में भूसे और चारे के अलावा अलाव तिरपाल की स्थित भी देखनी है, ताकि गोवंश ठंड के चलते बीमार न पड़े. सरकार की तरफ से गोवंश के भोजन के लिए बजट की किसी तरह की कमी आने नहीं दी जाएगी. इटावा डीएम अवनीश कुमार राय ने बताया कि जनपद में 74 गौशालाएं हैं. सबसे बड़ी गौशाला बसरेहर ब्लॉक की परोली रामायन गौशाला है. इसमें 450 से अधिक गोवंश मौजूद है. पूरी जनपद में 10 हजार 300 से अधिक गोवंश हैं. हम कोशिश कर रहे है कि जनपद में जहां भी आवारा गोवंश घूम रहे हों, उन्हे गोशाला तक हर हाल में अगले दो महीने में पहुंचा दिया जाए.
यह भी पढ़ें: Moradabad News: मुस्लिम कारोबारी की पिटाई मामले में सामने आई छेड़खानी की शिकार महिला, बताई पूरी सच्चाई, केस दर्ज