Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) और स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर विराजमान के बीच चल रहे जमीन विवाद मामले को लेकर आज का दिन बहुत अहम होने वाला है. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court)) में आज इस मामले में सुनवाई होनी है. ये सुनवाई दोपहर दो बजे जस्टिस प्रकाश पाडिया (Justice Prakash Padia) की सिंगल बेंच में की जाएगी. इस मामले में ज्यादातर पक्ष अपनी दलीलें पेश कर चुके हैं, ऐसे में सिर्फ कुछ बिंदुओं पर ही बहस होनी बाकी है. 


जमीन विवाद मामले को लेकर अहम सुनवाई


वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद और स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर विराजमान के बीच चल रहे जमीन विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी. हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यह तय करना है कि वाराणसी की अदालत में 31 साल पहले दाखिल मुकदमे की सुनवाई की जा सकती है या नहीं. इसके साथ ही विवादित परिसर का एएसआई से सर्वेक्षण कराए जाने के आदेश समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी सुनवाई होनी है. 


इस याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद के स्थान पर विश्वेश्वर महादेव का मंदिर होने का दावा किया गया था. इस मामले में ज्यादातर पक्ष अपनी दलीलें पेश कर चुके हैं. सिर्फ कुछ बिंदुओं पर ही बहस होनी बाकी है.


UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर CM योगी का बड़ा दावा- यूपी की सभी सीटों पर जीतेगी BJP


इससे पहले 17 अगस्त को इस मामले पर हुई सुनवाई के दौरान प्रतिवादी पक्ष के वकील विजय शंकर रस्तोगी की ओर से अधिवक्ता एके सिंह ने अदालत से सुनवाई टालने का यह कहते हुए अनुरोध किया कि रस्तोगी की तबीयत ठीक नहीं है. जिस पर जस्टिस प्रकाश पाडिया ने उनकी बात को मानते हुए सुनवाई टाल दी थी और सुनवाई की अगली तारीख 30 अगस्त, 2022 तय कर दी थी. 


ये भी पढ़ें- 


Twin Tower Demolition: 'सभी गैर-कानूनी इमारतों में बारूद लगा देना चाहिए', ट्विन टावर गिराए जाने पर बोले अखिलेश यादव