Allahabad University Fee Hike: चार गुना फीस बढ़ोतरी के विरोध में चल रहा इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad University) के छात्रों का आंदोलन आज खत्म हो सकता है. जिला और पुलिस प्रशासन के दखल पर यूनिवर्सिटी प्रशासन आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं के साथ आज बातचीत करेगा. ये बातचीत दोपहर के वक्त यूनिवर्सिटी के नॉर्थ हॉल (North Hall) में होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में फीस बढ़ोतरी को लेकर पिछले एक महीने से चल रहा गतिरोध खत्म हो सकता है. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्र दोनों ही अपनी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं, कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. 

 

फीस बढ़ोतरी पर खत्म हो सकता है गतिरोध 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए कोई बीच का रास्ता निकाला जा सकता है. यूनिवर्सिटी प्रशासन 4 गुना बढ़ी हुई फीस को कुछ कम कर सकता है. इसके साथ ही बढ़ी हुई फीस को चरणबद्ध तरीके से किश्तों में बढ़ाए जाने का एलान भी हो सकता है. छात्र भी यूनिवर्सिटी प्रशासन की पहल के बाद नरम रुख अपना सकते हैं. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पिछले हफ्ते भी बातचीत की पेशकश की थी, लेकिन उसमें तमाम शर्तें थोपे जाने की वजह से यह बातचीत शुरू ही नहीं हो सकी थी और हंगामा हो गया था. 


 

जिला और पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

उम्मीद ये भी है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अपनी तरफ से छात्रों के खिलाफ दर्ज कराई गई तमाम FIR को वापस लेने का भी एलान कर सकता है हालांकि अंतिम तौर पर क्या कुछ होगा, इस बारे में फिलहाल ठोस तरीके से कुछ भी कह पाना मुश्किल है. दोनों में से अगर कोई एक पक्ष अड़ियल रवैए पर कायम रहा तो बात बनने के बजाय और बिगड़ भी सकती है. इस बातचीत में जिला और पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इस प्रस्तावित बैठक के बारे में छात्रों व मीडिया को जानकारी 2 अक्टूबर को प्रयागराज मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने दी थी. 

 

ये भी पढ़ें-