Ambedkar Nagar News: यूपी के अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद मचे बवाल और पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने टांडा में हुई हिंसा मामले में एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) को गिरफ्तार कर लिया है. नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के के विरोध में टांडा में भी काफी हिंसा और पत्थरबाजी देखने को मिली थी, इरफान पठान पर आरोप है कि उनसे नमाज के बाद उपद्रवियों को उकसाया. 


AIMIM नेता इरफान पठान गिरफ्तार


एआईएमआईएम नेता इरफान पठान पर आरोप है कि उसने 10 जून को टांडा तहसील में थाना अलीगंज के तलवापार मोहल्ले में जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के दौरान उपद्रवियों को उकसाया जिससे हिंसा और भी ज्यादा भड़क गई. टांडा उपद्रव व बवाल के मामले में पुलिस पहले ही मुकदमा दर्ज कर 41 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस मामले की जांच के दौरान इरफान पठान का नाम भी सामने आया था. 


UP Politics: गठबंधन का क्या होगा भविष्य? अखिलेश-राजभर की मुलाकात को लेकर अब सामने आई ये बात


इरफान पर भीड़ को उकसाने का आरोप


टांडा में नमाज के बाद इकठ्ठा हुई भीड़ को भाषण देते इरफान पठा न का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच की. जांच में ये बात सामने आई कि इरफान पठान ने भीड़ को बवाल के लिए उकसाया था. इरफान पठान पर पहले ही कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है. पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि तलवापार मोहल्ले में एक उपद्रव हुआ था, जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ था. विवेचना के दौरान इरफान का नाम सामने आया है. उस पर लोगों को उकसाने का आरोप है. इस मामले में 41 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. 


ये भी पढ़ें-