Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) में पूर्व विधायक पवन पांडेय (Pawan Pandey) समेत एक दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की जमीन हड़पने के प्रयास का मामला सामने आया है. पवन पांडेय पर आरोप है कि उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर पीड़िता चंपा देवी के बेटे को नशीला इंजेक्शन लगाकर करोड़ों की जमीन का 20 लाख रुपए में एग्रीमेंट करा लिया था. पीड़ित महिला ने अकबरपुर कोतवाली (Akbarpur Kotwali) में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है. चंपा देवी की तहरीर पर पूर्व विधायक समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस उन पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
नशीला इंजेक्शन देकर धोखाधड़ी
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र नासिरपुर बरवां में रहने वाली चंपा देवी नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक पवन पांडे ने उनके बेटे अजय सिंह को नशीला इंजेक्शन देकर उनकी करोड़ों की संपत्ति का 20 लाख रुपये में एग्रीमेंट करा लिया. जमीन का एग्रीमेंट कराने के कुछ दिन बाद ही अजय सिंह की पत्नी के तौर पर नीतू सिंह नाम की युवती को पेश कर फर्जी विवाह प्रमाण पत्र और गवाही की बदौलत नगर पालिका में नाम दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया गया. इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क दुर्घटना में उनके बेटे अजय की मौत हो गई है.
नशीला इंजेक्शन देकर एग्रीमेंट कराया
चंपा देवी ने आरोप लगाया कि नगरपालिका परिवार रजिस्टर में नीतू सिंह का नाम दर्ज करा दिया गया है. धोखाधड़ी के जरिये जिस जमीन को हड़पने का प्रयास किया गया उसकी कुल कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस फर्जीवाड़े में 12 लोग शामिल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बाकी आरोपियों का तलाश कर रही है. उन पर भी जल्द ही कार्रवाई की होगी. एसपी ने कहा कि चूंकि ये मामला जमीन हड़पने का है इसलिए गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होगी साथ ही धारा 14(1) के तहत भी कार्रवाई होगी.
जानिए कौन है पवन पांडेय?
पूर्व विधायक पवन पांडेय बाहुबली नेता के रूप में जाने जाते है. 1991 में शिवसेना से चुनाव लड़कर अकबरपुर से विधायक बनने वाले पवन पांडेय की गिनती माफिया के रूप में होती है. पूर्व में इनके ऊपर दर्जनों गंभीर मुकदमे पंजीकृत हुए थे. ये शिवसेना के बाद सपा और बसपा में भी रह चुके है. इनके पुत्र ने बसपा के सिंबल पर बीते विधानसभा में कटहरी से चुनाव लडा था. बड़े भाई राकेश पांडेय जलालपुर से विधायक है तो भतीजे रितेश पांडेय बसपा से सांसद है.
ये भी पढें-