Ambedkar Nagar: अंबेडकर नगर में गणेश चतुर्थी की बधाई देने पर मुस्लिम युवक को मिली 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी, केस दर्ज
Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर में मुस्लिम युवक को अपने समुदाय के लोगों में हिन्दू देवी-देवताओं की फोटो शेयर करना भारी पड़ गया. फोटो शेयर करने पर उसे 'सिर तन से जुदा' करने की धमकियां मिल रही हैं.
![Ambedkar Nagar: अंबेडकर नगर में गणेश चतुर्थी की बधाई देने पर मुस्लिम युवक को मिली 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी, केस दर्ज up news ambedkar nagar muslim youth received death threats for sharing Ganesh Chaturthi photo on social media ann Ambedkar Nagar: अंबेडकर नगर में गणेश चतुर्थी की बधाई देने पर मुस्लिम युवक को मिली 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी, केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/b29dea59f9effa3fcc5112c0eb8f9f5e1663134959473275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambedkar Nagar News: यूपी के अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) में एक मुस्लिम युवक को अपने समुदाय के लोगों में हिन्दू देवी-देवताओं की फोटो शेयर करना भारी पड़ गया. फोटो शेयर करने पर उसे 'सिर तन से जुदा' करने की धमकियां मिल रही हैं. फोटो शेयर करने वाले सलाहुद्दीन अहमद का कहना है कि उसने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) पर गणेश जी की फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर को उन्होंने अपने समुदाय के लोगों को भी शेयर किया था. जिसके बाद से उसे धमकियां मिलना शुरू हो गया. सलाहुद्दीन ने हंसवर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
'सिर तन से जुदा' करने की धमकी
ये मामला अंबेडकर नगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के नोनहरा गांव का है, जहां रहने वाले होटल व्यवसायी सलाहुद्दीन अहमद सिद्दीकी राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का कार्यकर्ता भी है. सलाहुद्दीन का कहना है कि वो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, इतना ही नहीं ये अपने धर्म स्थानों के अलावा हिंदू देवी और देवताओं की पूजा अर्चना भी करते हैं. जिसकी वजह से अयोध्या के कई हिंदू संत और धर्माचार्यों से उसकी काफी नजदीकियां है. कुछ दिन पहले ही गणेश चतुर्दशी के मौके पर सलाहुद्दीन ने अपने संपर्क के कई लोगों को भगवान गणेश की तस्वीर शेयर की थीं.
गणपति की तस्वीर शेयर करने पर धमकी
सलाहुद्दीन का आरोप है कि इसी दौरान स्थानीय जिले के रहने वाले इश्तियाक अहमद नाम के शख्स को भी गणेश जी का चित्र सलाहुद्दीन ने भेज दिया. जिसके बाद सलाहुद्दीन के फोन पर इसी इलाके के रहने वाले सिराज और मोहम्मद मुंशीर नाम के युवक ने फोन कर हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. सलाहुद्दीन ने इसकी लिखित शिकायत हंसवर थाने में की है और धमकी मिलने के बाद वो काफी डरा सहमा है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. हालांकि धमकी दिए जाने का कोई साक्ष्य अभी तक उपलब्ध नहीं करा सका है.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हंसवर क्षेत्र के सलाहुद्दीन अहमद सिद्दीकी ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि हिंदू देवी-देवताओं की फोटो व्हाट्सएप पर भेजने पर तीन लोगों ने सर तन से जुदा करने की धमकी दी है. इस मामले में शांतिभंग की कार्रवाई कर पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
UP News: अखिलेश यादव के घर के बाहर पुलिस का सख्त पहरा, सपा विधायकों पर भी पाबंदी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)