UP Crime News: प्रदेश में योगी सरकार-2 के आने के बाद एक बार फिर पुलिस (Police) एक्शन में आ गयी है. अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) जिले में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है. जिले के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पांच करोड़ 58 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की गई है. जिसमें जेल में बंद माफिया खान मुबारक के तीन सहयोगियों की सम्पत्तियां भी कुर्क की जद में आई है. वहीं जिला बदर शराब माफिया सुरेश सिंह की संपत्ति भी कुर्क की गई है.


क्या हुआ कुर्की
अम्बेडकरनगर में पुलिस द्वारा धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. ये कार्रवाई माफिया खान मुबारक जो इस समय फतेहगढ़ जेल में बंद है के तीन सहयोगियों के खिलाफ हुई है. जिसमें याहिया का 10 लाख की कीमत का मकान, वसीम मुख्तार का 18 लाख का मकान, कमरुल और शमशुल द्वारा बनाये गए 30 लाख के दो मकान पर कुर्की हुई है. ये कार्रवाई हंसवर थाने की पुलिस द्वारा की गई है. वहीं अहिरौली पुलिस द्वारा शराब माफिया सुरेश सिंह के राइस मिल जिसकी कीमत लगभग पांच करोड़ है की कुर्क कर सील किया गया है.


क्या बोली पुलिस
बता दें कि सुरेश सिंह इस समय जिला बदर है. 2016 में अहिरौली थाना क्षेत्र के सोनावा में इसी राईस मिल पर अवैध शराब की फैक्टी पकड़ी गई थी. कुर्क की गई सम्पतियों को पुलिस ने सील कर पोस्टर लगा दिया गया है और माइक से एलाउंस भी किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसपी के निर्देश पर माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव से पहले सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों से किया संवाद, प्रदेश में विकास को लेकर कही ये बात


Yogi Government 2.0: यूपी के विधायकों और अफसरों को सीएम योगी का निर्देश, कहा- 'गोद लेना होगा एक स्कूल'